Earthquake : भरी दोपहरी आया ऐसा जलजला कि थरथर-थरथर कांपने लगा भारत का मुकुट
Earthquake in india : जम्मू कश्मीर में आज दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिएक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.5 रही। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक कठुआ में भूकंप के झटके दोपहर 3.44 बजे महसूस किए गए।
Earthquake in india : भारत के मुकुट जम्मू कश्मीर में देर दोपहर जलजला आ गया। इसके तेज झटकों के कारण लोग घरों से बाहर निकल आए। गनीमत यह रही कि कहीं भी किसी प्रकार को कोई नुकसान नहीं हुआ। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक कठुआ में 3.44 बजे 3.5 तीव्रता का जलजला आया। करीब पांच किलोमीटर की गहराई में आए इस जलजले के कारण कोई नुकसान की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। यह जलजला 32.52 उत्तर अक्षांश और 75.35 पूर्व देशांतर पर आया।
Hindi News / National News / Earthquake : भरी दोपहरी आया ऐसा जलजला कि थरथर-थरथर कांपने लगा भारत का मुकुट