एक साल का दिया जाएगा मातृत्व अवकाश मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने घोषणा करते हुए कहा कि राज्य की महिला पुलिसकर्मियों को एक साल का मातृत्व अवकाश दिया जाएगा और फिर से काम पर लौटने पर उन्हें अपने बच्चों की देखभाल हेतु तीन साल तक पति या माता-पिता के स्थान पर तैनात किया जाएगा।
पुलिसकर्मियों के अनुरोध पर लिया फैसला मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने राजरथिनम स्टेडियम (Rajarathinam Stadium) में मेधावी पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को राष्ट्रपति पदक, केंद्रीय गृहमंत्री पदक और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पदक वितरित किए। इस दौरान सीएम ने कहा कि पुलिस विभाग के कर्मियों के अनुरोध पर यह फैसला लिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों और महिलाओं के खिलाफ अपराधों से निपटने के लिए महिला पुलिस के पेशेवर कौशल को बढ़ाया जाएगा, जिससे वे साइबर अपराधों को प्रभावी तरीके से निपटा सकें।