शोभायात्रा में दान की संपत्ति
वैरागी बनने जा रहे भावेश भाई भंडारी और उनकी पत्नी की हिम्मतनगर में धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। ये यात्रा 4 किलोमीटर लंबी थी। इस शोभा यात्रा में भावेश भाई ने अपनी करीब 200 करोड़ की संपत्ति दान में दे दी है। उन्होंने अचानक वैरागी बनने का फैसला किया है।
बच्चों जी रहे संयमित जीवन, उन्होंने ही दी प्रेरणा
संन्यास लेने जा रहे भावेश और उनकी पत्नी से पहले उनके बेटा और बेटी भी संयमित जीवन जीना शुरू कर चुके हैं। भावेश के 16 साल के बेटे और 19 साल की बेटी दो साल पहले ही दीक्षा ले चुके हैं। अपने बच्चों से प्रेरित होकर ही भावेश भाई और उनकी पत्नी ने दीक्षा लेने का फैसला किया है।