scriptक्या वीकेंड कर्फ्यू वाले दिन भी चलती है दिल्ली मेट्रो, जानिए क्या कहती है गाइडलाइन | Does Delhi Metro run on weekend curfew check corona guidelines here | Patrika News
राष्ट्रीय

क्या वीकेंड कर्फ्यू वाले दिन भी चलती है दिल्ली मेट्रो, जानिए क्या कहती है गाइडलाइन

अगर आप भी दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू वाले दिन मेट्रो के जरिये सफर करना चाहते हैं तो आप यह खबर जरूर पढ़े, डीडीएमए की गाइडलाइन के मुताबिक वीकेंड कर्फ्यू वाले दिन मेट्रो की सेवाएं बंद नहीं रहेंगी लेकिन कुछ बदलाव जरूर रहेंगे।

Jan 22, 2022 / 06:17 pm

Arsh Verma

Does Delhi Metro run on weekend curfew check corona guidelines here

Delhi Metro Guidellines:

देश में कोरोना के मामले कुछ दिनो से कम होते दिखाई दे रहे हैं। राजधानी दिल्ली में शुक्रवार (21 जनवरी) रात 10 बजे से शुरू हुआ वीकेंड कर्फ्यू अभी जारी है। 55 घंटे तक लगातार चलने वाली वीकेंड कर्फ्यू सोमवार सुबह 5 बजे समाप्त होगा। इस बीच एनसीआर में सफर करने वाले लोगों के जहन में ये सवाल रहता है कि आखिर वीकेंड कर्फ्यू के दौरान मेट्रो सेवाएं चालू रहती हैं या नहीं।
क्या कहती हैं गाइडलाइन:
दरअसल, कम यात्रियों की संख्या को देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने ट्रेनों के फेरे कम किए हैं यानी वीकेंड कर्फ्यू के दौरान यात्रियों को 15 से 20 मिनट के अंतराल पर मेट्रो मिलेगी। दिल्ली मेट्रो की गाइडलाइन के मुताबिक, वीकेंड कर्फ्यू वाले दिन यानी शनिवार और रविवार को यलो लाइन यानी हुडा सिटी सेंटर से समयपुर बादली और ब्लू लाइन यानी द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा इलेक्ट्रानिक सिटी, वैशाली पर मेट्रो 15 मिनट के अंतराल पर चलेगी। वहीं बाकी सभी लाइन पर मेट्रो 20 मिनट के अंतराल पर चलेगी। इसके बाद फिर सोमवार सुबह से शुक्रवार तक मेट्रो का परिचालन सामान्य समय से होगा।

यह भी पढ़ें

दिल्ली में कर्फ्यू के लिए ई-पास कैसे बनवाएं, ये है पूरा प्रोसेस


अन्य जरूरी बातें:

अगर आपको वीकेंड कर्फ्यू वाले दिन सफर करना है तो इस बात का खयाल रखना होगा कि कर्फ्यू वाले दिनों के दौरान सिर्फ जरूरी सेवा वाले लोगों को ही सफर करने की इजाजत है। अगर आपका कोई काम गंभीर है तो आप कर्फ्यू पास लेकर सफर कर सकते हैं।

– दिल्ली मेट्रो सिर्फ वीकेंड कर्फ्यू वाले दिन 15 से 20 मिनट के अंतराल पर चलेगी बाकी सभी दिन मेट्रो सामान्य समय पर ही चलेगी।
– दिल्ली मेट्रो में 100 प्रतिशत बैठने की अनुमति है, लेकिन कोई भी खड़ा हो कर यात्रा नहीं कर सकता है।
– ऐसे में मेट्रो के एक कोच में सिर्फ 50 लोग ही यात्रा कर सकते हैं।
– घर से बाहर रहने के दौरान मास्क लगाना जरूरी है।
– मास्क लगाने के साथ शारीरिक दूरी (Social Distancing) का पालन करना होगा।

Hindi News / National News / क्या वीकेंड कर्फ्यू वाले दिन भी चलती है दिल्ली मेट्रो, जानिए क्या कहती है गाइडलाइन

ट्रेंडिंग वीडियो