scriptDiwali Gift: X का दिवाली गिफ्ट! सब्सक्रिप्शन प्लान्स में 40% तक की बचत, मिलेंगे ये बेनिफिट्स | Diwali Gift: Diwali gift of X! Save up to 40% on subscription plans, get these benefits | Patrika News
राष्ट्रीय

Diwali Gift: X का दिवाली गिफ्ट! सब्सक्रिप्शन प्लान्स में 40% तक की बचत, मिलेंगे ये बेनिफिट्स

त्योहार के सीजन पर X की तरफ से एक्स ने केवल 340 रुपए में प्रीमियम प्लान देने का फैसला लिया है।

नई दिल्लीOct 26, 2024 / 12:07 pm

Devika Chatraj

X Subscription Plans Offer: सोशल मीडिया (Social Media) का सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला प्लेटफॉर्म X (Twitter) दिवाली के मौके पर अपने यूजर्स के लिए गिफ्ट दे रही है। त्योहार के सीजन पर X की तरफ से एक्स ने केवल 340 रुपए में प्रीमियम प्लान देने का फैसला लिया है। ऐसे में सस्ते में ब्लू टिक और एक्स की प्रीमियम मेंबरशिप लेने का यूजर्स के पास बढ़िया मौका है। यदि आप भी अपने अकाउंट पर ब्लू टिक चाहते हैं, तो इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।

सब्सक्रिप्शन प्लान पर डिस्काउंट

एक्स के दिवाली ऑफर के तहत 2 सब्सक्रिप्शन प्लान पर डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें प्रीमियम और प्रीमियम प्लस प्लान शामिल है। एक्स के प्रीमियम प्लान पर कंपनी 40% का ऑफर दे रही है। छूट के बाद इस मंथली प्लान की कीमत 566 रुपए से घटाकर 340 रुपए हो जाएगी। अगर एक साल वाला प्लान लेना चाहते हैं तो आप सिर्फ 4080 रुपए में ले सकते हैं जबकि यह प्लान पहले 6800 रुपए में मिलता था।

ये मिलेंगे फायदे

benefits

प्रीमियम प्लस प्लान ये बेनिफिट्स

फुली एड फ्री
लार्जेस्ट रिप्लाय बूस्ट
राइट आर्टिकल्स
राडर Radar

ये भी पढ़े: Baba Siddiqui Murder Case: जीशान सिद्दीकी से मिलने मुंबई पहुंचे पप्पू यादव, जताया शोक

Hindi News / National News / Diwali Gift: X का दिवाली गिफ्ट! सब्सक्रिप्शन प्लान्स में 40% तक की बचत, मिलेंगे ये बेनिफिट्स

ट्रेंडिंग वीडियो