scriptDiwali 2024: हैदराबाद में बड़ा हादसा, पटाखे की दुकान में विस्फोट | Diwali 2024: Major accident in Hyderabad, fire in a firecracker shopDiwali 2024: Major accident in Hyderabad, explosion in a firecracker shopDiwali 2024: Major accident in Hyderabad, fire in a firecracker shop | Patrika News
राष्ट्रीय

Diwali 2024: हैदराबाद में बड़ा हादसा, पटाखे की दुकान में विस्फोट

हैदराबाद के सुल्तान बाजार पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में दिवाली के लिए लगाई गई एक पटाखे की दुकान में आग लग गई।

नई दिल्लीOct 28, 2024 / 09:30 am

Devika Chatraj

बाजार में दिवाली Diwali की तैयारी शुरू हो चुकी है। पटाखों की दुकानें लग गई है ऐसे में सभी दुकानदारों को ज्यादा सतर्क होने की जरुरत होती है। लेकिन तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में पटाखे की एक दुकान में आग लगने का मामला सामने आया है। दरअसल यहां पटाखे की एक दुकान में आग लग गई। आग इस कदर भड़की की एक के बाद एक धमाके होने लगे।

ये है मामला

हैदराबाद के सुल्तान बाजार पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में दिवाली के लिए लगाई गई एक पटाखे की दुकान में आग लग गई। धीरे-धीरे आग ने रूप ले लिया और पटाखे फूटने लगे। दुकान में धमाका होते देख दुकान का मालिक और कर्मचारी डर के मारे मौके से भाग गए। आग इतनी भड़की की पास में खड़ी दो पहिया गाड़ियों में भी आग लग गई।

मौके पर पहुंचे दमकल विभाग वाले

आग लगने की खबर मिलते ही सुल्तान बाजार से पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में जुट गईं। इलाके में लगातार हो रहे धमाकों के कारण तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस प्रशासन की ओर से दुकानदारों को खास एहतियात बरतने की सलाह दी है।

धारा 144 लागू

एक तरफ ये हादसा हुआ है तो वहीं हैदराबाद पुलिस आयुक्त ने 27 अक्टूबर, 2024 से एक महीने के लिए हैदराबाद पुलिस सीमा में धारा 144 लागू कर दी है। कहा गया है कि कई संगठन/पार्टियां धरना और विरोध प्रदर्शन करके हैदराबाद शहर में सार्वजनिक शांति और व्यवस्था को प्रभावित करने वाली गड़बड़ी पैदा करने की कोशिश कर रही हैं।

Hindi News / National News / Diwali 2024: हैदराबाद में बड़ा हादसा, पटाखे की दुकान में विस्फोट

ट्रेंडिंग वीडियो