scriptDiwali से पहले दिव्यांगों को मिली बड़ी सौगात, हर माह मिलेगी पांच हजार पेंशन | Disabled people got a big gift before Diwali, they will get Rs 5000 pension every month | Patrika News
राष्ट्रीय

Diwali से पहले दिव्यांगों को मिली बड़ी सौगात, हर माह मिलेगी पांच हजार पेंशन

दिल्ली सरकार की तरफ से गुरुवार को दिव्यांगों को हर महीने पांच हजार रुपए पेंशन देने का फैसला लिया गया।

नई दिल्लीOct 25, 2024 / 09:34 am

Devika Chatraj

दिवाली (Diwali) से पहले दिल्ली के दिव्यांग नागरिक के लिए सरकार की तरफ से बड़ी दी जा रही है। दरअसल दिल्ली सरकार दिव्यांगों को हर महीने पांच हजार रुपए पेंशन देगी। दिल्ली कैबिनेट ने गुरुवार को यह फैसला किया। दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली पूरे देश में दिव्यांगों को हर महीने इतनी राशि देने वाला इकलौता राज्य है। जो 60 फीसदी तक दिव्यांग हैं, वे प्रमाण पत्र दिखाने पर इस पेंशन के पात्र होंगे। दिल्ली में करीब 2,34,882 दिव्यांग हैं।

कितना है दिव्यांग का आंकड़ा?

सरकार ने बताया 2011 की जनगणना के अनुसार, दिल्ली में लगभग 2.44 लाख से अधिक लोग दिव्यांगता की श्रेणी में आते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के अनुसार, इनमें से लगभग 9,500 से 10,000 लोग ऐसे हैं, जिन्हें ‘पर्सन विद हाई स्पेशल नीड्स’ कहा जा सकता है। इस समय दिल्ली सरकार 1,20,000 दिव्यांगजनों को पेंशन देती है, जिनकी दिव्यांगता 42 प्रतिशत से अधिक है। उनका मेडिकल सर्टिफिकेट और यूडीआइडी कार्ड बनता है, जिससे उन्हें पेंशन का अधिकार मिलता है।

जल्द शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पूरे देश में केंद्र सरकार का ‘राइट्स ऑफ पर्सन विद डिसएबिलिटीज एक्ट-2016’ लागू है। लेकिन तमिलनाडु एकमात्र राज्य है जो ‘पर्सन विद हाई नीड्स’ को 1000 रुपये मासिक सहायता प्रदान कर रहा है। सौरभ ने कहा कि सोमवार को दिल्ली सरकार की कैबिनेट मीटिंग में यह प्रस्ताव पास हुआ है कि दिल्ली सरकार ‘पर्सन विद हाई नीड्स’ को 5000 रुपये हर महीने सहायता देगी। सरकार जल्द ही इन लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करेगी। इस योजना को तुरंत प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।

Hindi News / National News / Diwali से पहले दिव्यांगों को मिली बड़ी सौगात, हर माह मिलेगी पांच हजार पेंशन

ट्रेंडिंग वीडियो