script‘क्या कोर्ट ने उन्हें फाइल पर हस्ताक्षर करने की अनुमति दी है’, कांग्रेस ने उठाया केजरीवाल की CM बनने की ‘योग्यता’ पर सवाल | Did court allow him to sign file, Congress raised questions on Kejriwal eligibility to become CM | Patrika News
राष्ट्रीय

‘क्या कोर्ट ने उन्हें फाइल पर हस्ताक्षर करने की अनुमति दी है’, कांग्रेस ने उठाया केजरीवाल की CM बनने की ‘योग्यता’ पर सवाल

Delhi Election 2025: दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद के लिए ‘योग्यता’ पर सवाल उठाए है। उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी (आप) नेता द्वारा किए गए वादे ‘अधूरे’ हैं।

नई दिल्लीDec 24, 2024 / 01:16 pm

Shaitan Prajapat

Arvind Kejriwal Delhi
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी एक के बाद एक कई बड़ी घोषणाएं कर रही हैं। विधानसभा चुनाव में आप और कांग्रेस में गठबंधन नहीं हो रहा है। इस बार दोनों पार्टियां अपने अपने दम चुनाव लड़ेगी। इसी बीच एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद के लिए ‘योग्यता’ पर सवाल उठाए है। उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी (आप) नेता द्वारा किए गए वादे ‘अधूरे’ हैं।

‘क्या कोर्ट ने उन्हें फाइल पर हस्ताक्षर करने की अनुमति दी है?’

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि मेरे पास उनसे एक साधारण सवाल है- क्या वह (अरविंद केजरीवाल) (सीएम बनने के) योग्य हैं? क्या अदालत ने उन्हें फाइल पर हस्ताक्षर करने की अनुमति दी है? उन्होंने जो भी वादे किए थे, वे पूरे नहीं हुए हैं। वह केवल घोषणाएं कर सकते हैं, क्या वह कभी जवाब दे सकते हैं कि उन्होंने क्या लागू किया है?
यह भी पढ़ें

Year Ender 2024: देश की राजनीति में बड़ा उलटफेर वाला रहा साल, नतीजों ने सबको चौंकाया


केजरीवाल के नेतृत्व उठाए सवाल

देवेंद्र यादव का बयान केजरीवाल के नेतृत्व की बढ़ती आलोचना के बीच आया है, जिसमें कई लोग उनके शासन की प्रभावशीलता और उनके प्रचार के दौरान किए गए वादों पर प्रगति की कमी पर सवाल उठा रहे हैं। बीजेपी भी केजरीवाल पर लगातार हमला कर रही है। बीते कुछ दिनों से राजधानी में कई आपराधिक घटनाएं घट रही है। इन घटनाओं को लेकर बीजेपी और आप सामने सामने है।

सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को सीएम ऑफिस जाने और साइन करने से किया था मना

आपको बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति मामले के सिलसिले में इस साल मार्च में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए गए केजरीवाल जुलाई में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद तिहाड़ जेल से बाहर आए। शीर्ष कोर्ट ने कहा कि केजरीवाल न तो सीएम ऑफिस जा सकते हैं और न ही किसी आधिकारिक फाइल पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। कोर्ट के इस आदेश के बाद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद आतिशी ने मुख्यमंत्री की कमान सौंपी गई है।

Hindi News / National News / ‘क्या कोर्ट ने उन्हें फाइल पर हस्ताक्षर करने की अनुमति दी है’, कांग्रेस ने उठाया केजरीवाल की CM बनने की ‘योग्यता’ पर सवाल

ट्रेंडिंग वीडियो