‘क्या कोर्ट ने उन्हें फाइल पर हस्ताक्षर करने की अनुमति दी है?’
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि मेरे पास उनसे एक साधारण सवाल है- क्या वह (अरविंद केजरीवाल) (सीएम बनने के) योग्य हैं? क्या अदालत ने उन्हें फाइल पर हस्ताक्षर करने की अनुमति दी है? उन्होंने जो भी वादे किए थे, वे पूरे नहीं हुए हैं। वह केवल घोषणाएं कर सकते हैं, क्या वह कभी जवाब दे सकते हैं कि उन्होंने क्या लागू किया है? केजरीवाल के नेतृत्व उठाए सवाल
देवेंद्र यादव का बयान केजरीवाल के नेतृत्व की बढ़ती आलोचना के बीच आया है, जिसमें कई लोग उनके शासन की प्रभावशीलता और उनके प्रचार के दौरान किए गए वादों पर प्रगति की कमी पर सवाल उठा रहे हैं। बीजेपी भी केजरीवाल पर लगातार हमला कर रही है। बीते कुछ दिनों से राजधानी में कई आपराधिक घटनाएं घट रही है। इन घटनाओं को लेकर बीजेपी और आप सामने सामने है।
सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को सीएम ऑफिस जाने और साइन करने से किया था मना
आपको बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति मामले के सिलसिले में इस साल मार्च में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए गए केजरीवाल जुलाई में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद तिहाड़ जेल से बाहर आए। शीर्ष कोर्ट ने कहा कि केजरीवाल न तो सीएम ऑफिस जा सकते हैं और न ही किसी आधिकारिक फाइल पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। कोर्ट के इस आदेश के बाद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद आतिशी ने मुख्यमंत्री की कमान सौंपी गई है।