scriptभाजपा MP प्रताप सिम्हा की गिरफ्तारी की मांग हुई तेज, घुसपैठियों को पास दिलाने का लग रहा आरोप | Demand for arrest of BJP MP Pratap Simha accused of giving pass to lok sabha infiltrators | Patrika News
राष्ट्रीय

भाजपा MP प्रताप सिम्हा की गिरफ्तारी की मांग हुई तेज, घुसपैठियों को पास दिलाने का लग रहा आरोप

Who is pratap simha: भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा पर बुधवार को लोकसभा के अंदर घुसने वाले दो घुसपैठियों को पास दिलाने का आरोप लग रहा है। जिसके बाद कांग्रेस के कार्यकर्ता उनकी गिरफ्तारी और निष्कासन की मांग कर रहे हैं।

Dec 14, 2023 / 05:58 pm

Shivam Shukla

Who is pratap simha

कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा की गिरफ्तारी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं लोकसभा और राज्यसभा में कई सांसदों ने उन्हें सदन से तत्काल प्रभाव से निष्कासित करने की मांग की। भाजपा सांसद सिम्हा पर बुधवार को लोकसभा के अंदर घुसने वाले दो घुसपैठियों को पास दिलाने का आरोप लग रहा है। विपक्ष का कहना है कि भाजपा सासंद की वजह से कल संसद के अंदर अफरातफरी मच और इसके जिम्मेदार भाजपा सांसद हैं।

यह भी पढ़ें

तानाशाही नहीं चलेगी…,संसद के बाहर प्रदर्शन करने वाली नीलम की सामने आई कुंडली, किसान आंदोलन से भी है नाता



कौन हैं प्रताप सिम्हा?

प्रताप सिम्हा कर्नाटक के मैसूर से सांसद हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रताप सिम्हा ने 2014 में मैसूरु निर्वाचन क्षेत्र से 43.46% वोटों के साथ जीत हासिल की और 2019 के चुनावों में उनका वोट शेयर बढ़कर 52.27% हो गया। प्रताप की उम्र 42 साल है और वह पहले पत्रकार भी रह चुके हैं। उन्हें कई स्तंभों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 2007 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवनी भी लिखी थी।

यह भी पढ़ें

लोकसभा की सुरक्षा में चूक करने वाले मास्टरमाइंड का वाट्सएप चैट लीक, साथी को भेजा था ये मैसेज

Hindi News / National News / भाजपा MP प्रताप सिम्हा की गिरफ्तारी की मांग हुई तेज, घुसपैठियों को पास दिलाने का लग रहा आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो