वहीं बुधवार को भी बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। यह भी पढ़ेंः
Dengue Cases in Dehli: कोरोना संकट के बीच दिल्ली में डेंगू का खतरा, जानिए कितने साल बाद बढ़े इतने केस दिल्ली और उससे सटे हुए इलाकों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले पांच से छह दिनों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। विभाग ने इसके लिए कई इलाकों में येलो अलर्ट ( Yellow Alert ) भी जारी किया है। वहीं बुधवार के मौसम की बात करें तो विभाग के मुताबिक 8 सितंबर को दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहेंगे।
कई इलाकों में हल्की बारिश के भी आसार बने हुए हैं। बारिश के साथ लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। हालांकि दिल्ली में भी अब भी कई इलाकों में बारिश के बाद जल जमाव की स्थिति लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। खास तौर पर यातायात पर इसका सीधा असर पड़ रहा है।
वहीं कई जगहों पर जल जमाव के चलते डेंगू जैसे बीमारियां भी दिल्ली में पैर पसार रही हैं। बीते तीन साल में इस बार सबसे ज्यादा डेंगू के केस देखने को मिले हैं। जानकारों की मानें तो दिल्ली के कई इलाकों में जल जमाव की स्थिति भी इसका एक कारण हो सकती है क्योंकि मूसलाधार बारिश के बाद दिल्ली के कई इलाकों में पानी जमा होने की खबरें सामने आई हैं।
यह भी पढ़ेंः Smog Tower in Delhi: दिल्ली के आनंद विहार इलाके में लगा स्मॉग टावर, जानिए किस तरह करता है काम मंगलवार शाम को हुई झमाझम बारिश इससे पहले मंगलवार को भी दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। शाम होते होते ये बारिश में तब्दील हुए और राजधानीवासियों को झमाझम बारिश देखने को मिली। इस बारिश के साथ दिनभर उमस झेल रहे लोगों को राहत भी मिली। दिल्ली के साथ-साथ आस-पास के इलाकों यानी एनसीआर में भी बारिश ने लोगों को राहत दी। इनमें ‘गुरुग्राम, मानेसर, फरीदाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, बागपत, बुलंदशहर, बहादुरगढ़ प्रमुख रूप से शामिल रहे।