इसलिए लुढ़केगा पारा
दरअसल राजधानी दिल्ली में ठंड बढ़ने के पीछे जो बड़ी वजह है वो ये कि अगले 24 घंटे में हिमालय से ठंडी और शुष्क उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने के आसार बने हुए हैं। ऐसे में इन हवाओं के कारण राजधानी दिल्ली का तापमान गिरने के आसार बने हुए हैं।
मौसम विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक सप्ताह के अंत तक न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। बता दें कि बीते रविवार को दिल्ली में सीजन का अब तक का सबसे ठंडा दिन रहा। इस दौरान तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया था। जो बीते 6 वर्षों में दिसंबर के शुरुआती दिनों में सबसे कम रहा।
दिल्ली में एक तरफ मौसम करवट ले रहा है तो दूसरी तरफ अब भी प्रदूषण से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। राजधानी में गुरुवार को ओवर ऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स ( Air Quality Index ) 337 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में आता है। जो चिंता बढ़ाने वाला है। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि गुरुवार को हल्की बारिश और हवाएं चलने के बाद अगले 24 से 48 घंटों में प्रदूषण में राहत मिल सकती है।