scriptDelhi Pollution News Today: दिल्ली की हवा में घुला और जहर, बर्फीली हवाओं के बीच लुढ़का पारा, IMD ने जारी किया अलर्ट | Delhi Pollution News Today Air Quality Index is presently at 346 in the very poor category Mercury Down next few days | Patrika News
राष्ट्रीय

Delhi Pollution News Today: दिल्ली की हवा में घुला और जहर, बर्फीली हवाओं के बीच लुढ़का पारा, IMD ने जारी किया अलर्ट

Delhi Pollution News Today दिल्लीवासियों के लिए इन दिनों मौसम का मिजाज मुश्किलें बढ़ा रहा है, क्योंकि एक तरफ तो जहरीली हवा ने उनकी सांसों पर संकट गहरा दिया है वहीं दूसरी तरफ अब बढ़ती ठिठुरन भी मुश्किलें बढ़ा रही हैं। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ गुणवत्ता में बनी हुई है।

Dec 15, 2021 / 10:21 am

धीरज शर्मा

Delhi Pollution News Today

Delhi Pollution News Today

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण ( Delhi Pollution News Today ) का स्तर और खराब हो गया है। बुधवार की सुबह दमघोंटू हवा ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। वहीं मौसम की मार भी दिल्लीवासियों के लिए परेशानी का कारण बन गई है। बर्फीली हवाओं के चलते दिल्ली में पारा लुढ़का है। इससे ठिठुरन बढ़ गई। उत्‍तर-पश्चिम विक्षोभ एक बार फिर सक्रिय होने के चलते मौसम में ये अहम बदलाव देखने को मिला है। वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक सर्दी का सितम अभी और बढ़ने वाला है। इस सप्ताह पारा दो डिग्री तक और लुढ़कने के आसार बने हुए हैं।
लेकिन बढ़ती ठंड के बीच जहरीली हवा की दोहरी मार ने लोगों की जीना मुहाल कर दिया है। राजधानी में वायु गुणवत्ता ( Air Quality ) अभी भी बेहद खराब श्रेणी में है। वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली के मुताबिक दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक ( AQI ) बुधवार को 346 दर्ज की गई, जो कि बहुत खराब श्रेणी में है।
यह भी पढ़ेँः Delhi Air Pollution: फिर बिगड़ी दिल्ली की हवा, 328 पर पहुंचा AQI, ठंड ने भी तोड़ा 6 साल का रिकॉर्ड

दिल्लीवासियों के लिए इन दिनों मौसम का मिजाज मुश्किलें बढ़ा रहा है, क्योंकि एक तरफ तो जहरीली हवा ने उनकी सांसों पर संकट गहरा दिया है वहीं दूसरी तरफ अब बढ़ती ठिठुरन भी मुश्किलें बढ़ा रही हैं।
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च ( SAFAR ) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ गुणवत्ता में बनी हुई है।

सुबह 7:20 बजे पीएम का स्तर 2.5 ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया है। दिल्ली से सटे इलाकों में हालात खराब हैं। नोएडा में भी वायु गुणवत्ता 344 के साथ ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रिकॉर्ड किया गया है। वहीं गुरुग्राम की बात करें तो हवा की गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गई है। यहां का एक्यूआई बाकी की तुलना में थोड़ा कम है यानी 269 है।
अगले 24 घंटे में हवा सुधरने के आसार
हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में हवा की गुणवत्ता में सुधार देखने की उम्मीद है। हवा की गति मध्यम होने और आंशिक रूप से बादल छाए रहने के कारण हवा में सुधार होने की संभावना बनी हुई है।
यह भी पढ़ेँः Omicron In Delhi: राजधानी में चार नए केस आए सामने, दिल्ली में ओमिक्रॉन से कुल संक्रमितों की संख्या हुई 6

बर्फीली हवाओं से लुढ़का पारा
पहाड़ों पर बारिश ( Rain ) और बर्फबारी ( Snowfall ) शुरू हो गई है। पहाड़ों में बदले मौसम का असर अब मैदानी इलाकों पर भी दिखाई देने लगा है। पहाड़ों से आने वाली हवाओं के कारण मैदानी इलाकों में भी ठिठुरन बढ़ गई है। दिल्ली-एनसीआर में भी पारा लुढ़का है।
IMD के मुताबिक राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में अगले 3 दिनों न्‍यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास जबकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री के आसपास बना रहेगा।

Hindi News / National News / Delhi Pollution News Today: दिल्ली की हवा में घुला और जहर, बर्फीली हवाओं के बीच लुढ़का पारा, IMD ने जारी किया अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो