निर्धारित फ्रिक्वेंसी पर उपलब्ध होगी मेट्रो
कल यानी सोमवार से दिल्ली मेट्रो के सभी कारिडोर पर सुबह करीब छह बजे मेट्रो का परिचालन होगा। मेट्रो अपने पूर्व निर्धारित फ्रिक्वेंसी पर उपलब्ध होगी। माना जा रहा है कि सोमवार से मेट्रो में एक बार फिर यात्रियों की संख्या में इजाफा होगा। सोमवार से पाबंदियां हटने के बाद मेट्रो अपने निर्धारित से चलेगी और दफ्तर खुलने से मेट्रो में भीड़ भी बढ़ेगी।
जी 20 सम्मेलन के लिए बदली थी टाइमिंग
तीन दिनों तक चले जी20 सम्मेलन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नई दिल्ली इलाके में वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई थी। इस दौरान नई दिल्ली इलाके में भी मेट्रो के परिचालन पर रोक नहीं लगाई। हालांकि कुछ स्टेशन को छोड़कर सभी स्टेशन भी खुले हुए हैं।
Rules for Bike Riders: मुंह ढककर बाइक चलाने वालों की अब खेर नहीं! पकड़े जाने पर पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई, जानिए नए नियम
सुबह 4 बजे से हुआ मेट्रो का परिचालन
आठ सितंबर से यात्रियों की सुविधा के लिए सभी कारिडोर पर सुबह चार बजे मेट्रो का परिचालन शुरू किया गया। सुबह चार से सुबह छह बजे के बीच सभी कारिडोर पर 30 मिनट के अंतराल पर मेट्रो ट्रेनें उपलब्ध रहीं। इसके बाद सुबह छह बजे के बाद नियमित फ्रिक्वेंसी पर मेट्रो सेवा उपलब्ध रही।