आम आदमी पार्टी की सुल्तानपुरी ए से ट्रांसजेंडर उम्मीदवार बॉबी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। गई हैं। बॉबी ने अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार वरुण ढाका को 6,714 वोट से हराया है। चुनाव में बॉबी अकेली ट्रांसजेंडर उम्मीदवार थीं। इससे पहले बॉबी ने कहा था कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र को सुंदर बनाना चाहती हैं और अपने पड़ोसियों के जीवन में सुधार करना चाहती हैं। उन्होंने कहा था कि एमसीडी से भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए काम करेंगी।
आपको बता दे कि यह दिल्ली में पहली बार हुआ था जब किसी राजनीतिक दल ने किन्नर समुदाय से उम्मीदवार को टिकट दिया है। बॉबी किन्नर के मुकाबले में बीजेपी से एरता जाटव और कांग्रेस से वरुण ढाका उम्मीदवार थे। बॉबी किन्नर 2017 के नगर निगम चुनावों में भी स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ चुकी हैं।
बॉबी किन्नर ट्रांसजेंडर समुदाय से ताल्लुक रखती है। बॉबी ने नौवीं तक की पढ़ाई की है। आर्थिक तौर पर पिछड़े तबके की पढ़ाई-लिखाई के लिए वह काम करती रही हैं। उन्होंने व्यक्तिगत वजहों से आगे की पढ़ाई छोड़ दी थी। वह सक्रिय समाजसेवा में उतर आईं. इस दौरान उनकी राजनीतिक पहचान बेहद बुलंद हुई। बॉबी अन्ना आंदोलन में भी सक्रिय रूप से शामिल रह चुकीं हैं। इसके अलावा वह पार्टी बनने के बाद से ही आप से जुड़ी हुई हैं।