घटनास्थल अभी तक सील नहीं – याचिकाकर्ता याचिकाकर्ता ने कहाकि, घटनास्थल को सील नहीं किया गया है। मीडियाकर्मी अंदर जाकर चीजों को छू रहे है। दिल्ली की एक नागरिक और महिला के तौर पर मेरा मानना है कि, जांच सही तरीके से हो। मैंने मृतका के माता-पिता से संपर्क करने की कोशिश की थी पर वे दिल्ली में नहीं हैं महाराष्ट्र में हैं। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि, यह और भी बुरा है।
सिर्फ प्रचार के लिए दायर की गई याचिका – दिल्ली पुलिस दिल्ली पुलिस ने अपनी सफाई में कहाकि, याचिका सिर्फ प्रचार पाने के लिए दाखिल की गई है। दिल्ली पुलिस की एक टीम हिमाचल और दूसरी टीम बॉम्बे में जांच कर रही है। मामले की निगरानी विशेष सीपी कानून व्यवस्था कर रहे है। आईटी जांच सेल जांच में सुबूतों को तलाशने में जुटी है। टीम में 200 लोग हैं।
आफताब पूनावाला कहा, श्रद्धा की हत्या मैंने की है श्रद्धा वालकर मर्डर केस में आरोपी आफताब पूनावाला की पुलिस हिरासत को मंगलवार को चार दिन और बढ़ा दी गई है। साकेत कोर्ट दिल्ली पुलिस के अनुरोध पर यह अनुमति दी है। इस मौके पर श्रद्धा हत्याकांड मामले के आरोपी आफताब पूनावाला यह कह कर सनसनी फैला दी कि, हत्या मैंने की है। यह सब गुस्से में किया। उससे यह गलती हो गई है। पर कुछ लोग इसे आफताब पूनावाला की एक चाल बता रहे हैं।
पालीग्राफी टेस्ट के लिए आफताब राजी कोर्ट से आरोपी आफताब पूनावाला ने वादा किया कि, अब वह जांच में पुलिस की पूरी मदद करेगा। आफताब के वकील ने बताया कि, अदालत ने इस बयान को अपने रेकॉर्ड पर नहीं लिया। रिपोर्ट के अनुसार, पालीग्राफी टेस्ट के लिए आफताब ने सहमति भी दे दी है। इसके बाद कोर्ट ने टेस्ट की स्वीकृति दे दी।