केजरीवाल से नहीं कर सकेंगे मुलाकात
कुछ घंटे की जमानत देने के साथ हीं अदालत ने मनीष सिसोदिया पर कई पाबंदियां भी लगाई हैं। जमानत की अवधि के दौरान सिसोदिया अपने घरवालों के अलावा किसी और से बात नहीं करेंगे। यानी केजरीवाल से वो मुलाकात नहीं कर पाएंगे। जस्टिस दिनेश कुमार शर्मा ने अपने आदेश में आप नेता को केवल घरवालों से ही मिलने की अनुमति दी है। कोर्ट ने कहा कि सिसोदिया इस दौरान मीडिया से भी बात नहीं करेंगे। इसके अलावा उन्हें मोबाइल या इंटरनेट की भी इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी गई है।
पत्नी की ख़राब सेहत का दिया था हवाला
बता दें कि, मनीष सिसोदिया ने कुछ दिन पहले भी अंतरिम जमानत की अर्जी दी थी लेकिन पत्नी की सेहत स्थिर होने के कारण उन्होंने अपनी अर्जी वापस ले ली थी।अब इसी कारण से उन्हें फिर जमानत मिली है। सिसोदिया को दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। उन्हें गिरफ्तार हुए 94 दिन हो चुके हैं। लाख कोशिश के बाद भी उन्हें अदालत से जमानत नहीं मिल पा रही थी।
इस मामले में आरोपित हैं सिसोदिया
दिल्ली में शराब बेचने के लिए बनाई गई दिल्ली आबकारी नीति में घोटाले के आरोप में सिसोदिया को सीबीआई ने आरोपी बनाया था। सीबीआई ने उन्हें 26 फरवरी को 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद केजरीवाल ने इसे मोदी सरकार का तानाशाही रवैया बताया था।
इसके बाद शराब नीति घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने भी उन्हें अपने केस में आरोपी बनाया था। इन दोनों केस की जांच अभी जारी है। सिसोदिया इन केस में चार्जशीट दाखिल होने के बाद से ही जमानत के लिए कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें 94 दिन जेल में बीतने के बाद भी जमानत नहीं मिल सकी है।