इस मामले की सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति हरिशंकर ने एलोपैथी को लेकर रामदेव के बयानों का जिक्र भी किया। न्यायमूर्ति ने रामदेव के वकील राजीव नायर से कहा कि मैंने एलोपैथी पर रामदेव के बयानों की क्लिप देखी है। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि आपके मुवक्किल एलोपैथी उपचार प्रोटोकॉल पर उपहास कर रहे हैं। उन्होंने लोगों को स्टेरॉइड की सलाह देने और अस्पताल जाने वाले लोगों तक का उपहास उड़ाया है। क्लिप देखकर यह निश्चित रूप से वाद दर्ज करने का मामला है।
बता दें कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान योगगुरु बाबा रामदेव ने एलोपैथी को लेकर कथित रूप विवादित बयान दिया था। इसको लेकर बाबा रामदेव की खूब आलोचना हुई थी। इसके साथ ही कई चिकित्सक संगठनों ने एलोपैथी के खिलाफ कथित रूप से गलत जानकारी फैलाने का आरोप लगाया था। वहीं दिल्ली हाईकोर्ट से बाबा रामदेव को नोटिस मिलने के बाद से यह मामला एक बार फिर सुर्खियों में है।