‘महिलाओं को 6 महीने का सवेतन मातृत्व अवकाश मिलेगा’
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने पर वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज दिया जाएगा। मुफ्त ओपीडी और डायग्नोस्टिक सेवाएं प्रदान की जाएंगी। वरिष्ठ नागरिकों के लिए पेंशन बढ़ाकर 2500 रुपये कर दी गई है। विधवा और असहाय महिलाओं को प्रति माह 3000 रुपये दिए जाएंगे। हम दिल्ली सरकार को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए काम करेंगे। एससी और एसटी छात्रों को प्रति माह 1000 रुपये का वजीफा दिया जाएगा। ऑटो और टैक्सी चालकों को 10 लाख रुपये का जीवन बीमा और 5 लाख रुपये का दुर्घटना कवर दिया जाएगा। महिलाओं को 6 महीने का सवेतन मातृत्व अवकाश दिया जाएगा। केजरीवाल पर साधा निशाना
अमित शाह ने संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी करते हुए
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने कहा था रिहायशी क्षेत्रों से हम शराब की दुकानें बंद करेंगे। केजरीवाल आप रिहायशी क्षेत्र तो छोड़िए आप ने तो स्कूलों, मंदिरों, गुरुद्वारों के करीब में शराब की दुकान खोलने के लाइसेंस दे दिए और हजारों करोड़ो का भ्रष्टाचार किया।
‘नरेंद्र मोदी ने आज पूरे देश में एक विश्वास पैदा किया है’
उन्होंने आगे कहा कि देश में जहां-जहां चुनाव आया और देश एवं राज्यों की जनता ने नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी को मैंडेट दिया, वहां डबल इंजन सरकारों ने हर राज्य को बदलने का काम किया है। नरेन्द्र मोदी ने आज पूरे देश में एक विश्वास पैदा किया है कि लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं को को बरकरार रखते हुए भी सर्वसमावेशी और सर्वस्पर्शी विकास संभव है। केजरीवाल वादे पूरे नहीं करते
अमित शाह ने कहा दिल्ली में केजरीवाल ऐसी सरकार चला रहे हैं, जो वादे करते हैं, उन्हें पूरा नहीं करते हैं और फिर से झूठ के एक बहुत बड़े पुलिंदे और भोले से चेहरे के साथ जनता के सामने उपस्थित होते हैं। मैंने अपने राजनीतिक जीवन में इतनी सफाई से झूठ बोलने वाला व्यक्ति नहीं देखा है।
क्या होते है गिग वर्कर्स
गिग वर्कर्स वह होता है जो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए उपभोक्ता से जुड़े होते है। ये स्वतंत्र रूप से काम करते है। उदाहरण के तौर पर ओला, Uber और Zomato ऐसी कंपनियों के लिए काम करने वाले लोग होते है। कैसे काम करता है फलोदी सट्टा बाजार, देखें वीडियो…