scriptअरविंद केजरीवाल ने BJP पर साधा निशाना, बोले- बेरोजगारी आसमान छू रही और ये लोग CBI ED खेल रहे | Delhi CM Arvind Kejriwal Targeted BJP Government Said They Are Playing CBI ED | Patrika News
राष्ट्रीय

अरविंद केजरीवाल ने BJP पर साधा निशाना, बोले- बेरोजगारी आसमान छू रही और ये लोग CBI ED खेल रहे

दिल्ली में आबकारी नीति पर शुरू हुई आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बयानबाजियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला है।

Aug 22, 2022 / 10:38 am

धीरज शर्मा

Delhi CM Arvind Kejriwal Targeted BJP Government Said They Are Playing CBI ED

Delhi CM Arvind Kejriwal Targeted BJP Government Said They Are Playing CBI ED

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमलावर हैं। दरअसल आबकारी नीति में चल रही सीबीआई जांच के बाद से ही बीजेपी और आम आदमी पार्टी के नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। केजरीवाल ने लगातार दूसरे दिन ट्वीट के जरिए केंद्र सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि देश में एक तरफ बेरोजगारी आसमान छू रही है लेकिन बीजेपी सिर्फ सीबीआई ईडी खेल रही है।
अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की ओर से एक्साइज पॉलिसी में कथित घोटाले की जांच के मुद्दे पर एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर लिया। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर केंद्र सरकार से एक बार फिर सवाल किया है।

यह भी पढ़ें – मनीष सिसोदिया के घर CBI के बाद अब ED दे सकती है दस्तक, मनी लॉन्ड्रिंग एंगल से जांच संभव


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर पूछा- ‘ऐसे देश कैसे तरक्की करेगा?’ रुपया पिट रहा है, जनता महंगाई से परेशान है, बेरोजगारी आसमान छू रही है और ये लोग CBI ED खेल रहे हैं, देश भर में जनता की चुनी हुई सरकारें गिराने में व्यस्त हैं, सारा दिन गाली गलौज करते हैं। लोग अपनी तकलीफें किसको बताएं, किसके पास जायें? ऐसे देश कैसे तरक़्क़ी करेगा?

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक दिन पहले यानी 21 अगस्त को भी बीजेपी की केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया था। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था- ऐसे समय जब आम इंसान महंगाई से जूझ रहा है, करोड़ों की संख्या में युवा बेरोज़गार हैं, केंद्र सरकार को सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर बेरोज़गारी और महंगाई से लड़ना चाहिए।उसकी बजाय ये पूरे देश से लड़ रहे हैं। रोज़ सुबह उठकर CBI ED का खेल शुरू कर देते हैं। ऐसे देश कैसे तरक़्क़ी करेगा?


दिल्ली आबकारी नीति में गड़बड़ी को लेकर चल रही सीबीआई जांच में मनीष सिसोदिया की मुश्किल बढ़ सकती है। खुद मनीष सिसोदिया प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की आशंका जता चुके हैं कि, सत्येंद्र जैन की तरह जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जा सकता है।

सिसोदिया ने कहा है कि, केंद्र बीजेपी सरकार अरविंद केजरीवाल के कामों से डर रही है, उनकी लोकप्रियता से डर रही है। यही वजह है कि उनके मंत्रियों पर झूठा केस बनाकर फंसाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें – मनीष सिसोदियाः असली मुद्दा शराब नीति नहीं बल्कि अरविंद केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता है

Hindi News / National News / अरविंद केजरीवाल ने BJP पर साधा निशाना, बोले- बेरोजगारी आसमान छू रही और ये लोग CBI ED खेल रहे

ट्रेंडिंग वीडियो