राष्ट्रीय

दिल्ली में कोरोना से एक की मौत, CM केजरीवाल ने बुलाई आपात बैठक, कर सकते हैं बड़ी घोषणा

Delhi Corona Update: चीन-जापान में कोरोना से हाहाकार मचा है। इस बीच भारत में भी कोरोना को लेकर सरकार अलर्ट पर है। एक दिन पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने एक हाईलेवल मीटिंग कर कोरोना नियमों के पालन और विदेश से आने वालों की गहन जांच का निर्देश दिया था। अब आज दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक आपात बैठक बुलाई है।
 

Dec 22, 2022 / 09:01 am

Prabhanshu Ranjan

Delhi CM Arvind Kejriwal called an Emergency Meeting on Corona Today

Delhi Corona Update: कोरोना फिर से पूरी दुनिया को डरा रहा है। चीन में कोरोना की नई लहर आई हुई है। जिससे हजारों लोग मौत के करीब है। अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे। श्मशानों में लंबी लाइन लगी है। इस बीच चीन में कहर बरपाने वाला कोरोना का खतरनाक वेरियंड ओमिक्रॉन BF-7 भारत में भी आ चुका है। इसे लेकर भारत में भी अलर्ट है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार को हाईलेवल मीटिंग कर जरूरी निर्देश दिए। अब आज दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आपात बैठक बुलाई है। इधर दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी अपडेट के अनुसार बुधवार को पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई है। पांच नए मरीज मिले है। पूरी दुनिया में जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़े है, उसे देखते हुए दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल आज आपात बैठक करने जा रहे है।

बीते 24 घंटों में कोरोना के पांच नए मामले
राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के पांच मामले सामने आए, साथ ही सरकारी स्वास्थ्य विज्ञप्ति के अनुसार, कोविड से संबंधित एक मौत भी हुई। इस बीच शहर में कोविड पॉजिटिविटी रेट 0.19 फीसदी दर्ज किया गया है। हालांकि, सक्रिय मामलों की कुल संख्या 27 है। पिछले 24 घंटों में आठ कोविड-19 रोगियों के ठीक होने के साथ, ठीक होने वालों की कुल संख्या 19,80,555 हो गई है। होम क्वारंटाइन में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 19 है।

दिल्ली में कोरोना से 26520 लोगों की मौत
नए कोविड-19 मामलों के साथ शहर का कुल मामलों की संख्या 200,71,02 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या अब 26,520 है। पिछले 24 घंटों में कुल 2,642 नए टेस्ट किए गए – 1501 आरटी-पीसीआर और 1141 रैपिड एंटीजन। अब तक कुल 405,700,41 टेस्ट किए गए हैं, जबकि 470 टीके लगाए गए – 42 पहली खुराक, 131 दूसरी खुराक और 307 बूस्टर खुराक।

यह भी पढ़ें – सात दिन में 10 हजार मौत, 36 लाख नए केस, पूरी दुनिया को फिर डरा रहा कोरोना

दिल्ली में फिर से लागू हो सकती है मास्क की अनिवार्यता
स्वास्थ्य विज्ञप्ति के अनुसार, अब तक कुल 3,73,46,397 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। आज दिल्ली में होने वाली आपात बैठक के बाद सीएम केजरीवाल कोरोना के संभावित खतरे से निपटने के लिए कुछ सख्त कदम उठा सकते हैं। मास्क की अनिवार्यता फिर से लागू की जा सकती है। बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने भी अपने निर्देश में भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनने का निर्देश दिया था।

यह भी पढ़ें – कोविड: स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, कोरोना अभी खत्म नहीं, वीके पॉल बोले, मास्क जरूर लगाएं

Hindi News / National News / दिल्ली में कोरोना से एक की मौत, CM केजरीवाल ने बुलाई आपात बैठक, कर सकते हैं बड़ी घोषणा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.