scriptपीएम मोदी से मिलने के बाद Atishi ने दिया बयान, कहा- आशा करती हूं… | Delhi Chief Minister Atishi met Prime Minister Narendra Modi | Patrika News
राष्ट्रीय

पीएम मोदी से मिलने के बाद Atishi ने दिया बयान, कहा- आशा करती हूं…

CM Atishi Met PM Modi: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात की। पीएमओ (PMO) ने एक्स पर तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी दी।

नई दिल्लीOct 14, 2024 / 04:23 pm

Ashib Khan

CM Atishi Met PM Modi

CM Atishi Met PM Modi

Atishi: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी (Atishi) ने सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से शिष्टाचार मुलाकात की। दोनों नेताओं के मुलाकात की पीएमओ (PMO) ने एक्स पर तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी दी। बता दें कि दिल्ली की सीएम बनने के बाद आतिशी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह पहली मुलाकात है। मुलाकात के बाद सीएम आतिशी ने कहा कि आज पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मैं राजधानी के कल्याण और प्रगति के लिए केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच पूर्ण सहयोग की आशा करती हूं।

21 सितंबर को सीएम पद की ली थी शपथ

बता दें कि 21 सितंबर को आतिशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इसी के साथ वह सुषणा स्वराज और शीला दीक्षित के बाद दिल्ली की तीसरी महिला सीएम बन गईं थीं। वहीं वह दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने वाली सबसे कम उम्र की महिला हैं। 

CM बनने के बाद आतिशी ने ये कहा था

आतिशी ने सीएम बनने के बाद कहा था कि 4 महीने बाद इस कुर्सी पर अरविंद केजरीवाल को बिठाएंगे। जिस तरह राजा दशरथ के पुत्र भरत ने भगवान श्रीराम के खड़ाऊं रखकर काम किया, वैसे ही मैं अगले चार महीने तक सीएम का पद संभालूंगी। आज मेरे मन की वही व्यथा है जो भरत की थी, जब भगवान श्रीराम 14 वर्ष के लिए वनवास गए थे।

Hindi News / National News / पीएम मोदी से मिलने के बाद Atishi ने दिया बयान, कहा- आशा करती हूं…

ट्रेंडिंग वीडियो