script‘Delhi का मुख्यमंत्री बदला है, हालात नहीं’- प्रवीण खंडेलवाल | Delhi Chief Minister Atishi arvind kejriwal Praveen Khandelwal bjp vs aap | Patrika News
राष्ट्रीय

‘Delhi का मुख्यमंत्री बदला है, हालात नहीं’- प्रवीण खंडेलवाल

Delhi News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता व सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने दिल्ली सरकार और अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर जमकर निशाना साधा।

नई दिल्लीSep 29, 2024 / 09:20 am

Ashib Khan

Praveen Khandelwal

Praveen Khandelwal

Delhi News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता व सांसद प्रवीण खंडेलवाल (Praveen Khandelwal) ने दिल्ली सरकार और अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर जमकर निशाना साधा। बीजेपी सांसद ने कहा, “दिल्ली और पूरे देश ने देखा है कि किस तरह से अरविंद केजरीवाल असफल रहे हैं। उनकी पार्टी ने किस तरह से दिल्ली को दुर्दशा में पहुंचा दिया है। दिल्ली आज दुर्दशा की शिकार हो चुकी है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने हमेशा से ही दिल्ली की जनता के हितों पर कुठाराघात किया है।”

‘आतिशी के पास डेवलपमेंट का कोई एजेंडा नहीं’

बीजेपी नेता ने दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री आतिशी के पास डेवलपमेंट का कोई एजेंडा नहीं है। वो आरोप और प्रत्यारोप के खेल में लिप्त हैं। ऐसी ही राजनीति केजरीवाल भी करते हैं और केजरीवाल के साथ के अन्‍य नेता भी करते हैं।” उन्होंने कहा, “इस तरह से आतिशी द्वारा कोई बयान देना, कोई नई बात नहीं है। दिल्ली के लोग उनके द्वारा दिए जाने वाले ऐसे बयानों के आदी हो चुके हैं। हमारा कुल मिलाकर यही कहना है कि दिल्ली का मुख्यमंत्री बदला है, लेकिन यहां के हालात नहीं बदले हैं। हमें ऐसा मुख्यमंत्री चाहिए, जो दिल्ली के हालात बदलने पर ध्यान दे। इस तरह की बयानबाजी पर भी अब दिल्ली का कोई भी व्यक्ति भरोसा करने वाला नहीं है।”

आतिशी ने भाजपा पर जमकर बोला

दिल्ली सीएम आतिशी ने शनिवार को भाजपा पर जमकर बोला। उन्होंने कहा, “भाजपा को लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाने से कोई फर्क नहीं पड़ता और लोकतंत्र और संविधान की धज्जियां उड़ाते हुए उपराज्यपाल अवैध रूप से आदेश देते हैं।” उन्होंने आगे कहा, “कमिश्नर एलजी के आदेश को मानते हैं, निगम की बैठक बुलाते हैं, चुनाव करवाते हैं और एक चुने हुए मेयर की जगह एक आईएएस अधिकारी को अध्यक्ष बना देते हैं। कल का जो गैर-कानूनी चुनाव करवाया गया उसमें उपराज्यपाल ने, भाजपा ने और उनके अफसरों ने संविधान और लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाईं।”

Hindi News / National News / ‘Delhi का मुख्यमंत्री बदला है, हालात नहीं’- प्रवीण खंडेलवाल

ट्रेंडिंग वीडियो