आपको बता दें कि एमसीडी चुनाव में बीजेपी ने 250 वार्डों में से 104 सीटें जीती थीं। एमसीडी चुनाव में बीजेपी वहां भी सीट नहीं निकाल सकी थी, जहां आदेश गुप्ता रहते हैं। आदेश गुप्ता एमसीडी के वार्ड नंबर 141 के राजेंद्र नगर में रहते हैं। यहां से आप पार्टी की आरती चावला ने जीत दर्ज की है।
एमसीडी चुनावों के नतीजों की घोषणा के 3 दिन बाद आप और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। दोनों दल एक-दूसरे पर पार्षदों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगा रहे हैं। शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला और दिल्ली इकाई की मीडिया सेल के प्रमुख हरीश खुराना ने आप पर अपने नवनिर्वाचित विधायकों को खरीदने की कोशिश करने का आरोप लगाया।
AAP को मिली 134 सीटें, केजरीवाल बोले- हमने सिर्फ मुद्दों की राजनीति की, दूर कर देंगे भ्रष्टाचार
बीते दिनों आए एमसीडी चुनाव के नतीजे में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने 134 पर जीत हासिल की थी। वहीं, बीजेपी को 104, कांग्रेस को 9 और अन्य के खाते में 3 सीटे आई है। बीजेपी को आम आदमी पार्टी के हाथों मिली करारी हार के बाद आशंका जताई जा रही थी कि आदेश गुप्ता पर गाज गिरनी तय है।