Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे। दिल्ली चुनाव में इस बार आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला नजर आ रहा है। वहीं उत्तर पश्चिम दिल्ली के अंतर्गत आने वाली 10 विधानसभा सीटों में से एक नांगलोई जाट विधानसभा सीट भी है। इस सीट पर कांग्रेस, बीजेपी और आप पार्टी के बीच रोमांचक लड़ाई है। इस सीट पर बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को जीत नसीब हुई है। इस विधानसभा क्षेत्र के अंतगर्त चार वार्ड आते हैं। जिसमें ज्वालापुरी, नांगलोई जाट, निहाल विहार और गुरु हरिकिशन नगर शामिल हैं।
जाट और यादव वोटर है ज्यादा
नांगलोई जाट विधानसभा क्षेत्र में यदि जातीय समीकरण की बात करें तो यादव और जाट वोटरों का बोलबाला ज्यादा है। इस सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 2,26,043 है, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,43,122, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1,20,875 है। वहीं 46 थर्ड जेंडर के वोटर्स हैं। वहीं यदि समस्याओं की बात करें तो क्षेत्र में जाम की समस्या सबसे ज्यादा है। इसके अलावा पार्कों की कमी, कूड़ा घरों की कमी, अवैध पार्किंग और सड़कों पर बहता पानी से लोगों को परेशानी होती है।
नांगलोई जांट सीट पर तीनों पार्टियां को मिल चुकी है जीत
बता दें कि इस सीट पर आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी को जीत मिल चुकी हैं। इस सीट पर 1993 से विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। इस सीट से पहली जीत बीजेपी को मिली थी। इसके बाद 1998 में कांग्रेस को जीत मिली थी। 2003 में कांग्रेस ने बिजेंद्र सिंह के नाम पर इस जीत को दोहराया और फिर उन्होंने 2008 विधानसभा चुनाव में पार्टी की हैट्रिक जीत के साथ वापसी कराई।
2013 में एक बार फिर जीती बीजेपी
बता दें कि बीजेपी ने 2013 में 20 साल बाद नांगलोई विधानसभा सीट पर वापस पाने में कामयाब रही। बीजेपी प्रत्याशी मनोज कुमार शौकीन ने जीत हासिल की थी। विधानसभा चुनाव 2015 में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को मिली थी। आप प्रत्याशी रघुविंदर शौकीन ने 83,259 वोट पाकर एकतरफा जीत दर्ज की। दूसरे नंबर पर 46,235 वोट के साथ बीजेपी मनोज कुमार शौकीन रहे। वहीं कांग्रेस के डॉ. बिजेंद्र सिंह को 15,756 वोट मिले। वहीं 2020 के चुनाव में भी AAP को जीत मिली थी।
नांगलोई जाट विधानसभा सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला हो रहा है। आम आदमी पार्टी से रघुविंदर शौकीन को प्रत्याशी बनाया है। पार्टी ने रघुविंदर शौकीन पर तीसरी बार भरोसा जताया है। वहीं बीजेपी ने मनौज शौकीन को प्रत्याशी बनाया है। दरअसल, 2013 में मनोज शौकीन ने जीत दर्ज की थी। कांग्रेस ने रोहित चौधरी को प्रत्याशी बनाया गया है। दिल्ली में ‘फर्जी वोट’ वाले बयान पर सियासत गरमा गई, देखें वीडियो…
संबंधित विषय:
Hindi News / National News / दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 : नांगलोई जाट विधानसभा में कांग्रेस, BJP और ‘आप’ तीनों पार्टियां कर चुकी हैं जीत हासिल, जानें इस बार क्या है समीकरण