ऐसे में सामान खोने की भी संभावना रहती है, क्योंकि किसी दूसरे बेल्ट पर बार-बार आपका सामान घूमने के बाद लगेज रूम में चला जाता है।
यह भी पढ़ें – राजधानी को मिली ये सौगात अब रायपुर से अहमदाबाद के लिए सीधी फ्लाइट, ऐसा है शेड्यूल
ऐसे में यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो और आसान तरीके से वे अपने सामान की निगरानी रख सकें, इसके लिए दिल्ली हवाई अड्डे पर आरएफआईडी की सर्विस शुरू की गई है।
रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटीफिकेशन (RFID) तकनीक की सुविधा देने वाला दिल्ली एयरपोर्ट देश का पहला हवाईअड्डा बन गया है। दरअशल आरएफआईडी आधारित टैग की मदद से यात्रियों को पता चल सकेगा कि उनका सामान टर्मिनल में कब और किस बेल्ट पर आ रहा है।
– यात्री दिल्ली हवाईअड्डे पर इस टैग को खरीद सकेंगे।
– इसके बाद उन्हें इसपर दिए क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा और वेबसाइट ‘बैग डॉट एचओआई डॉट इन’ पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
– टैग का रजिस्ट्रेशन होने के बाद यात्रियों को इसे अपने बैग में बांधना होगा या वे बैग के अंदर भी इसे रख सकते हैं।
– जब सामान दिल्ली हवाइअड्डे पर पहुंचेगा, तो यात्रियों को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए इस बारे में जानकारी मिलने लगेगी।
यह सुविधा अभी पायलट आधार पर टर्मिलन 3 पर शुरू की गई है और जल्द ही इसकी कमर्शियल शुरुआत की जाएगी।
यह भी पढ़ें – लंदन में फंसे 200 भारतीय यात्रियों को आज लाया जाएगा भारत, अमरीकन एयरलाइंस स्पेशल फ्लाइट भरेगी उड़ान