scriptदिल्ली एयरपोर्ट ने शुरू की RFID टैग की सुविधा, जानिए क्या होगा फायदा | Delhi Airport Started RFID Tag Service Now Luggage Monitoring Will Be Easy | Patrika News
राष्ट्रीय

दिल्ली एयरपोर्ट ने शुरू की RFID टैग की सुविधा, जानिए क्या होगा फायदा

हवाई सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल दिल्ली एयरपोर्ट पर पैसेंजर के लिए RFID तकनीक आधारित टैग की शुरुआत की गई है। इसका मकसद हवाई यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुरक्षा और सुविधा प्रदान करना है। खास बात यह है कि ये सुविधा देने वाला दिल्ली एयरपोर्ट देश का पहला हवाईअड्डा बन गया है।

Jun 02, 2022 / 10:08 am

धीरज शर्मा

Delhi Airport Started RFID Tag Service Now Luggage Monitoring Will Be Easy

Delhi Airport Started RFID Tag Service Now Luggage Monitoring Will Be Easy

आप भी हवाई सफर करते हैं तो आपके लिए ये खबर काम की हो सकती है। दरअसल एयर पैसेंजर्स के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर एक खास सुविधा शुरू की गई है। दिल्ली हवाईअड्डे ने यात्रियों के लिए RFID तकनीक आधारित टैग की शुरुआत की है। दरअसल हवाई यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुरक्षा और सुविधा देने के मकसद से इस तकनीक का सहारा लिया जा रहा है। आरएफआईडी तकनीक के जरिए यात्रियों को अपने सामान की निगरानी करने में आसानी होगी। कई बार पैसेंजर्स को सामान किस बेल्ट पर आ रहा है ये जानने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, हालांकि एयरपोर्ट पर इसको लेकर घोषणा की जाती है साथ ही जब आप प्लेन से उतर रहे होते हैं तो कई बार पायलट भी इसकी जानकारी मुहैया करता है।
 
कई मौके ऐसे होते हैं जब आपको सामान के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है। कई बार आपको सुनने में या समझने में दिक्कत हो जाती है। ऐसे में आप अपने बेल्ट (जहां पर सामान आता है) की जगह किसी दूसरे बेल्ट पर अपने सामान का इंतजार करने लगते हैं।

ऐसे में सामान खोने की भी संभावना रहती है, क्योंकि किसी दूसरे बेल्ट पर बार-बार आपका सामान घूमने के बाद लगेज रूम में चला जाता है।

यह भी पढ़ें – राजधानी को मिली ये सौगात अब रायपुर से अहमदाबाद के लिए सीधी फ्लाइट, ऐसा है शेड्यूल

ऐसे में यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो और आसान तरीके से वे अपने सामान की निगरानी रख सकें, इसके लिए दिल्ली हवाई अड्डे पर आरएफआईडी की सर्विस शुरू की गई है।
सुविधा देने वाला पहला एयरपोर्ट
रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटीफिकेशन (RFID) तकनीक की सुविधा देने वाला दिल्ली एयरपोर्ट देश का पहला हवाईअड्डा बन गया है। दरअशल आरएफआईडी आधारित टैग की मदद से यात्रियों को पता चल सकेगा कि उनका सामान टर्मिनल में कब और किस बेल्ट पर आ रहा है।

ऐसे कर सकते हैं इस्तेमाल
– यात्री दिल्ली हवाईअड्डे पर इस टैग को खरीद सकेंगे।
– इसके बाद उन्हें इसपर दिए क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा और वेबसाइट ‘बैग डॉट एचओआई डॉट इन’ पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
– टैग का रजिस्ट्रेशन होने के बाद यात्रियों को इसे अपने बैग में बांधना होगा या वे बैग के अंदर भी इसे रख सकते हैं।
– जब सामान दिल्ली हवाइअड्डे पर पहुंचेगा, तो यात्रियों को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए इस बारे में जानकारी मिलने लगेगी।
यह सुविधा अभी पायलट आधार पर टर्मिलन 3 पर शुरू की गई है और जल्द ही इसकी कमर्शियल शुरुआत की जाएगी।

यह भी पढ़ें – लंदन में फंसे 200 भारतीय यात्रियों को आज लाया जाएगा भारत, अमरीकन एयरलाइंस स्पेशल फ्लाइट भरेगी उड़ान

Hindi News / National News / दिल्ली एयरपोर्ट ने शुरू की RFID टैग की सुविधा, जानिए क्या होगा फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो