AQI का स्तर 221
दिल्ली-एनसीआर की ‘हवा खराब’ श्रेणी में पहुंच गई है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार शुक्रवार को राजधानी की एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 221 तक पहुंच गया है। इस बार वायु प्रदूषण अक्टूबर के शुरुआती हफ्ते में ही शुरू हो गई है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार की सर्दियां अधिक प्रदूषित रह सकती हैं।
अगले 6 दिनों तक कैसी रहेगी हवा
आने वाले दिनों में भी दिल्ली की हवा और जहरीली होने वाली है। आईआईटीएम पुणे के पूर्वानुमान के अनुसार 22 अक्टूबर तक दिल्ली में खराब प्रदूषण रहने वाला है। 23 अक्टूबर को वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी के ऊपरी स्तर पर जाने के आसार है। कुल मिलाकर अगले छह दिनों तक दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब से बहुत खराब श्रेणी में रहने की संभावना है। इसके बाद भी ऐसी ही स्थिति बनेगी रहेगी।
सड़कों से उड़ती धूल से बिगड़ी आबोहवा
जानकारों का कहना है कि मौसम समय से पहले ठंडा होने लगा है। बीते माह सितंबर में कम बारिश होने की कारण पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने का सिलसिला पहले शुरू हो गया था। अक्टूबर में इस बार बारिश भी कम हुई है। दिल्ली की सड़कों पर बड़ी मात्रा में धूल जमी है। इनकी सफाई नहीं होने के कारण उड़ती धूल से दिल्ली की आबोहवा बिगड़ी रही है।
संजय सिंह को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका, गिरफ्तारी के खिलाफ दाखिल याचिका खारिज
AQI पैमाने के अनुसार
0 और 50 के बीच वायु गुणवत्ता जांच “अच्छी” होती है।
51 और 100 के बीच “संतोषजनक” होती है।
101 और 200 के बीच “मध्यम” होती है।
201 और 300 के बीच “खराब” होती है।
301 और 400 के बीच “बहुत खराब” होती है।
401 और 450 “गंभीर” होती है।