स्टैंडिंग कमेंटी मेंबर के लिए इन चार नामों का ऐलान
आम आदमी पार्टी की ओर से हुए प्रेस कॉफ्रेंस कर छह नामों की घोषणा की गई। जिसमें से चार स्टैंडिंग कमेटी के मेंबर है। स्टैंडिंग कमेंटी के मेंबर में वार्ड नंबर 286 से आमिर मलिक, हरिनगर विधानसभा की वार्ड नंबर 100 से रविंद्र कौर, सीमापुरी विधानसभा के वार्ड नंबर 218 से मोहिनी जिंदवाल, जंगपुरा के वार्ड नंबर 142 से सारिका चौधरी शामलि हैं। आज सुबह सीएम आवास पर हुई PAC की बैठक में इन उम्मीदवारों के नाम तय किए गए।
डीयू में प्रोफेसर रह चुकी हैं शैली ओबरॉय
डिप्टी मेयर के लिए आम आदमी पार्टी ने मटिया महल के पार्षद आरिफ मोहम्मद इकबाल को अपना प्रत्याशी बनाया है। आरिफ मोहम्मद इकबाल वार्ड नंबर 76 से पार्षद हैं। वहीं मेयर के लिए शैली ओबरॉय का नाम तय किया गया है। डॉ. शैली ओबरॉय पटेल नगर वार्ड नंबर 86 से पार्षद हैं। शैली ओबरॉय आप से लंबे समय हैं। राजनीति से पहले वो दिल्ली यूनिर्वसिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर थी।
सीक्रेट बैलेट से होगा मेयर का चुनाव
बताते चले कि मेयर का चुनाव सीक्रेट बैलेट से होगा और चुनाव से पहले नॉमिनेशन कभी भी वापस लिया जा सकेगा। बीजेपी मेयर चुनाव में भाग नहीं ले रही है। इसकी घोषणा पार्टी ने कुछ दिनों पहले की थी। 250 वार्ड वाले दिल्ली एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 134 वार्डों में जीत हासिल की थी। भाजपा 104 जबकि कांग्रेस को 9 सीटों पर जीत मिली थी।
यह भी पढ़ें – एमसीडी चुनाव में हार के बाद दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता का इस्तीफा