वहीं नॉर्थ ब्लॉक में आर्मी चीफ ने रक्षा मंत्री को पूरी घटना के बारे में ब्रीफ किया। बताया जा रहा है कि सीडीएस की हालात अभी नाजुक बनी हुई है। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस मामले में गुरुवार को संसद भवन में औपचारिक बयान देंगे। इससे पहले ये खबरें आ रही थीं कि राजनाथ सिंह पूरे मामले पर बुधवार को ही संसद में बयान दे सकते हैं।
यह भी पढ़ेँः
Tamil Nadu Helicopter Crash: कुन्नूर में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश, CDS बिपिन रावत पत्नी और चार अधिकारियों के साथ थे सवार बताया जा रहा है कि वेलिंगटन अस्पताल में 15 ़डॉक्टरों की टीम सीडीएस रावत के इलाज में जुटी हुई है। लेकिन अब तक मिली जानकारी के मुताबिक सीडीएस की रावत हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं दिल्ली स्थिति रावत के निवास पर उनकी बेटियां मौजूद हैं, जिसने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुलाकात की है।
राहुल गांधी ने की कुलशता की प्रार्थना
सीडीएस रावत के हैलिकॉप्टर क्रैश की जानकारी आने के बदा से दिग्गजों ने उनकी कुशलता की प्रार्थना करना शुरू कर दी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विट कर सीडीएस रावत और उनकी पत्नी के सुरक्षित रहने की कामना की।
वहीं टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी सीडीएस बिपिन रावत के जल्द ठीक होने की कामना की। तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का MI17V5 विमान दुर्घनाग्रस्त हो गया। प्राथमिक जानकारी मिल रही है कि खराब मौसम की वजह से ये हादसा हुआ। हेलिकॉप्टर में सवार लोगों को बचाने के लिए अभियान जारी है।
हालांकि हादसे की जांच के आदेश सेना की ओर से जारी कर दिए गए हैं। ऐसे में जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हादसे की असली वजह की जानकारी मिलेगी। यह भी पढ़ेँः
Forbes Most Powerful Women: भारत की सबसे ताकतवर महिला बनी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, जानिए किसको पीछे छोड़ा बताया जा रहा है कि सीडीएस बिपिन रावत अपनी पत्नी के साथ वेलिंगटन में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वेलिंग्टन में आर्म्ड फोर्सेज का कॉलेज है। यहां सीडीएस रावत को लेक्चर था। यहां से दिल्ली के लिए रवाना होना था लेकिन रास्ते में ही हेलीकॉप्टर क्रैश कर गया।