scriptकतर में 8 पूर्व नेवी ऑफिसर की मौत की सजा पर लगी रोक, जानें पूरा मामला | Death sentence of 8 former Navy officers in Qatar stayed Indian government had appealed | Patrika News
राष्ट्रीय

कतर में 8 पूर्व नेवी ऑफिसर की मौत की सजा पर लगी रोक, जानें पूरा मामला

विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि कतर की अपील अदालत ने दहरा ग्लोबल मामले में शामिल भारतीयों की सजा कम कर दी है। कानूनी टीम और आरोपी के परिवार के सदस्य अगले कदम पर निर्णय लेने के लिए भारतीय अधिकारियों के संपर्क में हैं।

Dec 28, 2023 / 04:07 pm

Shivam Shukla

dasjklwe.jpg

कतर में आठ पूर्व नेवी ऑफिसरों की मौत की सजा पर रोक लगा दी गई है। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि कतर की अपील अदालत ने दहरा ग्लोबल मामले में शामिल भारतीयों नौसैनिकों की सजा कम कर दी है। कानूनी टीम और आरोपियों के परिजन आगे के निर्णय के लिए भारतीय अधिकारियों के संपर्क में हैं। बता दें कि दहरा ग्लोबल केस एक जटिल कानूनी विवाद है जिसमें एक कतरी कंपनी के लिए काम करने वाले कई भारतीय नागरिकों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप शामिल हैं। यह मामला कई सालों से चल रहा है और इसने अंतरराष्ट्रीय ध्यान को अपने तरफ आकर्षित किया है।

Hindi News/ National News / कतर में 8 पूर्व नेवी ऑफिसर की मौत की सजा पर लगी रोक, जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो