scriptCylinder blast: आग बुझाने पहुंचे बाप बेटे, सिलेंडर फटने से दोनों की मौत | cylinder blast: Father son die in cylinder blast in Bihar Bhagalpur | Patrika News
राष्ट्रीय

Cylinder blast: आग बुझाने पहुंचे बाप बेटे, सिलेंडर फटने से दोनों की मौत

cylinder blast: बिहार के भागलपुर जिले के एक रेस्टोरेंट में सोमवार सुबह दो एलपीजी सिलेंडर फटने से एक व्यक्ति और उसके बेटे की मौत हो गई।

पटनाNov 25, 2024 / 03:18 pm

Shaitan Prajapat

Cylinder blast: बिहार के भागलपुर जिले के एक रेस्टोरेंट में सोमवार सुबह दो एलपीजी सिलेंडर फटने से एक व्यक्ति और उसके बेटे की मौत हो गई। पिता-पुत्र रेस्टोरेंट में लगी आग बुझाने गए थे, तभी सिलेंडर फट गए। यह घटना भागलपुर के जोगसर थाना अंतर्गत खरमनचक इलाके में नागरमल मॉल के ठीक सामने सोमवार सुबह करीब 5 बजे हुई। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस आग लगने के सही कारणों की जांच कर रही है और नुकसान का आकलन करने का प्रयास कर रही है।

इस प्रकार हुई मृतकों की पहचान

मृतक की पहचान किशन कुमार झुनझुनवाला और उनके बेटे प्रसून झुनझुनवाला उर्फ ​​कन्हैया के रूप में हुई है, जो इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए और पड़ोसियों ने उन्हें जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भागलपुर ले गए, जहां उनकी मौत हो गई। नगर थाने को सूचना दे दी गई है और फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें

Forbes List 2024: दुनिया के टॉप 100 अमीरों की लिस्ट में ये 7 भारतीय शामिल, जानें पहले नंबर पर कौन?


सीसीटीवी में कैद हुई घटना

भागलपुर के खरमनचक इलाके में हुई घटना के सीसीटीवी फुटेज में आग तेजी से बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। वीडियो में आग लगने के बाद इमारत से धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। स्थानीय युवक मदद के लिए मौके पर पहुंचे, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि वे प्रभावी ढंग से हस्तक्षेप नहीं कर सके।

शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी आग

जिला अधिकारियों को संदेह है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी, जिसके कारण बहुत तेजी से आग लग गई। यह घटना सुबह करीब 5 बजे हुई, जब कई निवासी मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। प्रत्यक्षदर्शी सुधीर कुमार ने कहा कि हम मॉर्निंग वॉक पर थे, तभी हमने देखा कि रेस्टोरेंट में आग लग गई है। जब हम मौके पर पहुंचे, तो घटनास्थल पर आग के गोले के साथ दो लगातार विस्फोट हुए। एक व्यक्ति रेस्टोरेंट से 20 फीट दूर गिर गया। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हमें एक और व्यक्ति भी मिला, जिसे हमने अस्पताल पहुंचाया। इस घटना से पड़ोसी सदमे में हैं, और इलाके में आग से सुरक्षा को लेकर व्यापक चिंता है।

Hindi News / National News / Cylinder blast: आग बुझाने पहुंचे बाप बेटे, सिलेंडर फटने से दोनों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो