scriptCyclone Remal: चक्रवात ‘रेमल’ आज रात बंगाल तट से टकराएगा, उड़ानें कैसिंल, किरेन रिजिजू ने बताई तूफान की लोकेशन | Cyclone Remal Bengal coast tonight, Kolkata airport flights suspended Kiren Rijiju storm location update | Patrika News
राष्ट्रीय

Cyclone Remal: चक्रवात ‘रेमल’ आज रात बंगाल तट से टकराएगा, उड़ानें कैसिंल, किरेन रिजिजू ने बताई तूफान की लोकेशन

Cyclone Remal Updates: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि चक्रवाती तूफान रेमल की वजह से पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों में भारी बारिश होने वाली है। कोलकाता एयरपोर्ट से सभी उड़ाने कैंसिल कर दी गई हैं। जानिए तूफान की लोकेशन-

नई दिल्लीMay 26, 2024 / 11:43 am

Akash Sharma

Cyclone Remal Live Update
Cyclone Remal Live Update: केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट किया, ‘बंगाल की उत्तरी खाड़ी के ऊपर गंभीर चक्रवाती तूफान “रेमल” 07 किमी प्रति घंटे की गति के साथ लगभग उत्तर की ओर बढ़ गया है। तूफान खेपापुरा (बांग्लादेश) से 260 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम, मोंगला (बांग्लादेश) से 310 किमी दक्षिण, सागर द्वीप (पश्चिम बंगाल) से 240 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम और कैनिंग (पश्चिम बंगाल) से 280 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में है।

Cyclone Remal Live: आस-पास लोगों को किया जा रहा सचेत


सिविल डिफेंस कर्मी सैयद अली खान ने बताया कि हम लोगों को सचेत कर रहे हैं। मौसम ज्यादा खराब हो गया है। NDRF की टीमें बंगाल में तैनात कर दी गई हैं।


Cyclone Remal Update: बंगाल का बदला मौसम


पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले के मंदारमणि और दीघा इलाके में मौसम बदलने लगा है। IMD के अनुसार, चक्रवात ‘रेमल’ अगले कुछ घंटों में एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा। इसके साथ ही 26 मई की आधी रात के आसपास बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों से गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में टकराने वाला है।

Hindi News / National News / Cyclone Remal: चक्रवात ‘रेमल’ आज रात बंगाल तट से टकराएगा, उड़ानें कैसिंल, किरेन रिजिजू ने बताई तूफान की लोकेशन

ट्रेंडिंग वीडियो