सभी स्कूलों और कॉलजों में छुट्टी की घोषणा
मौसम विभाग ने चेन्नई, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर, कुड्डालोर, विल्लुपुरम, कल्लाकुरिची और मयिलादुथुराई सहित तमिलनाडु के आठ जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। आज इन जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। चक्रवात के प्रभाव की आशंका के मद्देनजर, तमिलनाडु सरकार ने इन जिलों के सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। 164 परिवारों को राहत शिविरों में किया स्थानांतरित, 18 उड़ानें रद्द
तमिलनाडु राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी वाले क्षेत्रों में 2,229 राहत केंद्र स्थापित किए हैं। 164 परिवारों के 471 लोगों को तिरुवरुर और नागपट्टिनम जिलों में राहत शिविरों में स्थानांतरित किया गया है। इसके साथ ही भारी बारिश और तेज हवाओं के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने शहर से आने-जाने वाली 18 उड़ानें रद्द कर दी हैं।