scriptजलती चिताओं के बीच दिल्ली-NCR के शमशान घाट में है सबसे ‘शुद्ध हवा’, जानें कितना है AQI? | cremation ground has cleanest air amidst burning pyres in delhi ncr know what is the AQI | Patrika News
राष्ट्रीय

जलती चिताओं के बीच दिल्ली-NCR के शमशान घाट में है सबसे ‘शुद्ध हवा’, जानें कितना है AQI?

Pollution Level: NCR के गुरुग्राम के श्मशान घाट में सबसे स्वच्छ हवा मापी गई है।

नई दिल्लीNov 20, 2024 / 02:58 pm

Anish Shekhar

Pollution Level: दिल्ली-NCR में इस समय हवा में ज़हरीले पदार्थ घुले हुए हैं। बिना मास्क के बाहर निकलना ख़तरे से खाली नहीं है, क्योंकि चारों ओर धुंध छाई हुई है और बाहर कदम रखते ही आंखों में जलन होने लगती है। दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 500 के करीब पहुंच गया है। हालांकि, इन सबके बीच NCR के गुरुग्राम के श्मशान घाट में सबसे स्वच्छ हवा मापी गई है। मंगलवार शाम को गुरुग्राम के श्मशान घाट का AQI 83 दर्ज किया गया, जबकि गुरुग्राम के अन्य कई इलाकों में AQI 350 के आसपास था।
Pollution Level
श्मशान घाट पर अक्सर चिताएं जलने के कारण वहां धुएं की अधिकता रहती है। इसलिए, गुरुग्राम के श्मशान घाट का AQI 83 होना वाकई चौंकाने वाला है, जबकि गुरुग्राम के अन्य इलाकों में हालात काफी खराब हैं, जहां AQI 350 के आसपास है। लोग इस पर आश्चर्य व्यक्त कर रहे हैं और मजाक में कह रहे हैं कि क्या अब शुद्ध हवा के लिए श्मशान घाट जाना पड़ेगा। दिल्ली का AQI 450 से अधिक दिल्ली इस समय भीषण प्रदूषण की चपेट में है। प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है और स्थिति ‘गंभीर श्रेणी’ में पहुंच गई है, जहां AQI 450 को पार कर चुका है। इस बढ़ते प्रदूषण पर काबू पाने के लिए दिल्ली सरकार ने GRAP-4 लागू किया है, जिसके तहत दिल्ली और उसमें प्रवेश करने वाले विभिन्न श्रेणियों के वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया है।

दिल्ली में खतरनाक लेवल पर AQI

शहर के विभिन्न स्थानों के लिए एक्यूआई रीडिंग अलीपुर: 490 आनंद लोक: 504 आनंद प्रभात: 376 आनंद विहार: 591 अशोक विहार फेज 1: 522 अशोक विहार फेज 2: 527 अशोक विहार फेज 3 और 4: 634 दिल्ली कैंट: 258 द्वारका सेक्टर 11 : 521 द्वारका सेक्टर 23: 390 ग्रेटर कैलाश II: 256 जीटीबी नगर: 617

Hindi News / National News / जलती चिताओं के बीच दिल्ली-NCR के शमशान घाट में है सबसे ‘शुद्ध हवा’, जानें कितना है AQI?

ट्रेंडिंग वीडियो