कोविड 19 के खिलाफ Covaxin के क्लीनिकल ट्रायल्स में लगभग 78 फीसदी असरदार साबित हुई थी। बताया गया है कि बच्चों को भी बड़ों की तरह कोवैक्सीन की दो टीके लगेंगे। अबतक हुए ट्रायल में वैक्सीन से बच्चों को किसी तरह के नुकसान की बात सामने नहीं आई है।
Coronavirus से जंग में अब देश में 2 से 18 साल के बच्चों को भी वैक्सीन लगेगी। सरकार ने कोवैक्सीन को मंजूरी दे दी है। Covaxin को भारत बायोटेक और ICMR ने मिलकर तैयार किया है। यह स्वदेशी टीका है। कोरोनावायरस के खिलाफ Covaxin क्लीनिकल ट्रायल्स में लगभग 78 फीसदी असरकारक साबित हुआ है।
•Oct 12, 2021 / 02:00 pm•
धीरज शर्मा
Hindi News / National News / अब 2 से 18 वर्ष की आयु वालों को भी लग सकेगी Covaxin, DCGI ने दी मंजूरी