scriptकोरोना के ताजा आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता, महज दो दिन में मरने वालों की संख्या में हुआ इतने फीसदी इजाफा | Coronavirus In India Death toll Increased 63 Percent in Just Two Days | Patrika News
राष्ट्रीय

कोरोना के ताजा आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता, महज दो दिन में मरने वालों की संख्या में हुआ इतने फीसदी इजाफा

Coronavirus In India देशभर में भले ही कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में कमी देखने को मिल रही हो, लेकिन कोविड19 से मरने वालों का आंकड़ा चिंता बढ़ा रहा है, देश में बीते दो दिन के अंदर कोरोना से मरने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है

Nov 13, 2021 / 12:54 pm

धीरज शर्मा

Coronavirus In India

Coronavirus In India

नई दिल्ली। देशभर में भले ही अब तक कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) की तीसरी लहर ने दस्तक ना दी हो, लेकिन इसको लेकर खतरा टला नहीं है। मौसम में आ रहे बदलाव और त्योहारों पर उमड़ी भीड़ के बाद देशभर में डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। हालांकि दैनिक मामलों में राहत दिख रही है, लेकिन कोविड 19 ( Covid 19 ) की वजह से मरने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है।
पिछले 24 घंटे में ही देश में कोरोना के 11 हजार 850 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 555 नई मौतें दर्ज ( Corona Deaths ) की गईं। इसे अगर आंकड़ों के लिहाज से देखा जाए, तो पिछले दो दिन में मृतकों की संख्या में करीब 63 फीसदी का उछाल आया है।
यह भी पढ़ेँः Coronavirus ने फिर बढ़ाई चिंता, 24 घंटे में 500 से ज्यादा मौत, जानिए किन राज्यों में बढ़ रहे मरीज

https://twitter.com/ANI/status/1459368014990626820?ref_src=twsrc%5Etfw
भारत में कोरोना महामारी का प्रभाव बीते कुछ महीनों में कम जरूर हुआ है, लेकिन इससे होने वाली मौतों की संख्या फिर से बढ़ने लगी है। दरअसल, बुधवार से गुरुवार के बीच देश में कुल 340 लोगों की मौत दर्ज की गई थी, जबकि एक दिन पहले यह आंकड़ा करीब 50 फीसदी बढ़कर 501 पर आ गया था।
वहीं बीते 24 घंटे में इनमें और बढ़ोतरी देखने को मिली है। कोरोना के मामले शुक्रवार से 10 फीसदी और गुरुवार के आंकड़ों से 63 फीसदी ज्यादा हैं।

इसी के साथ देश में कोरोना के कुल केसों की संख्या अब तक 3 करोड़ 44 लाख के पार जा चुकी है। वहीं, मृतकों की संख्या अब 4 लाख 63 हजार से ज्यादा है।
हालांकि, इस बीच भारत के लिए दो राहत भरी खबरें भी हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 12 हजार के पार रही। यानी मौजूदा समय में रिकवरी रेट नए संक्रमितों से ज्यादा बना हुआ है।
इसका असर यह है कि देश में एक्टिव केसों की संख्या 1 लाख 36 हजार 308 पर आ गई है, जो कि 274 दिन में सबसे कम है। वहीं, ओवरऑल रिकवरी रेट 98.26 फीसदी पर बना है, जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले एक दिन में कोरोना वैक्सीन की 58 लाख 42 हजार 530 डोज दी गईं।

यह भी पढ़ेँः कोरोना से जंग में Covaxin का दिखा दम, लैंसेट की स्टडी में हुआ खुलासा 77.8 फीसदी प्रभावी
इसी के साथ भारत में अब तक कुल 111 करोड़ 40 लाख से ज्यादा टीके के डोज लगाए जा चुके हैं।
भारत में कोरोना टेस्ट्स का आंकड़ा भी लगातार 10 लाख के ऊपर बना हुआ है। गुरुवार से शुक्रवार के बीच देश में 12 लाख 66 हजार 589 से ज्यादा टेस्ट किए गए।

Hindi News / National News / कोरोना के ताजा आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता, महज दो दिन में मरने वालों की संख्या में हुआ इतने फीसदी इजाफा

ट्रेंडिंग वीडियो