बिहार के कई जिलों में कोरोना की रफ्तार काफी तेज हो गई है। बीते 10 दिनों में जिस हिसाब से पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, भागलपुर, गया में कोरोना बढ़ रहा है| उससे इस बात का आकलन किया जा सकता है कि अगले 10 से 15 दिनों में पूरे राज्य में 2500 कोरोना मरीज रोज मिलेंगे। आंकड़ों के मुताबिक राजधानी पटना में बीते 10 दिनों में कोरोना की रफ्तार 33 गुना बड़ी है। पटना में 24 दिसंबर को कोरोना के मात्र सात एक्टिव मरीज थे। नए साल के बाद 2 जनवरी को यह आंकड़ा 226 तक पहुंच गया है।
बिहार के लिए रेड अलर्ट
बिहार जैसे कम विकसित राज्य में, जहाँ स्वास्थ्य की बुनियादी सुविधाएं बिल्कुल नगण्य है। वहां अगर इस रफ्तार से कोरोना संक्रमण बढेगा तो निश्चित ही बड़ा समस्या हो जाएगा। बीते कुछ दिनों में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामले के कारण बिहार में फिर से मई-जून जितने केस मिलने लगे हैं। जून के बाद पहली बार बीते 24 घंटों में राज्य में 410 लोगों कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। बढते रफ्तार को रोकने के लिए जल्द ही राज्य में सख्ती बरतनी होगी। बिहार सरकार जल्द ही इस पर कुछ बड़े कदम उठा सकती है। विदेश से यात्रा करके लौटने वाले यात्रियों के लिए कम से कम 10 दिन होम आइसोलेशन में रहने का नियम बनाया गया है। साथ ही उन 10 दिनों के अंदर तीन बार कोरोना जांच करानी होगी।
यह भी पढ़ें : Covid-19: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते कई राज्यों में बढ़ी सख्ती, बंगाल और हरियाणा में स्कूल बंद, जानें कैसा है अन्य राज्यों का हाल