राष्ट्रीय

दिल्ली में CM और LG के बीच फिर तकरार, गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी का दोनों ने किया उद्घाटन

Delhi LG vs CM Fight: दिल्ली में उप राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच अधिकारों की लड़ाई लंबे समय से जारी है। गुरुवार को यह लड़ाई एक बार फिर सार्वजनिक तौर पर दिखी। मौका था दिल्ली सरकार द्वारा निर्मित गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के उद्घाटन का।

Jun 08, 2023 / 03:33 pm

Prabhanshu Ranjan

दिल्ली में CM और LG के बीच फिर तकरार, IP यूनिवर्सिटी का दोनों ने किया उद्घाटन

Delhi LG vs CM Fight: दिल्ली सरकार और दिल्ली एलजी के बीच एक बार फिर नया विवाद उठ खड़ा हुआ है। इस बार यह विवाद दिल्ली सरकार द्वारा निर्मित गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के नए कैंपस के उद्घाटन को लेकर रहा। गुरुवार को कैंपस का उद्घाटन किया गया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना दोनों ही गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (GGSIPU) के नए परिसर का उद्घाटन करने पहुंचे। बाद में दोनों ने मिलकर यहां इस नए परिसर का उद्घाटन किया। दोनों के एक साथ उद्घाटन करने की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।



मनीष सिसोदिया को याद कर रोए केजरीवाल, जानिए ऐसा क्या हुआ वाकया

Hindi News / National News / दिल्ली में CM और LG के बीच फिर तकरार, गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी का दोनों ने किया उद्घाटन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.