scriptकोरोना की चपेट में आए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, ले चुके थे वैक्सीन की दोनों डोज | Congress Senior Leader Mallikarjun Kharge Tests Corona Positive | Patrika News
राष्ट्रीय

कोरोना की चपेट में आए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, ले चुके थे वैक्सीन की दोनों डोज

कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना की बेकाबू रफ्तार की चपेट में तमाम बड़ी हस्तियां भी आ रही हैं। इस बीच कांग्रेस के कद्दावर नेता और राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है।

Jan 13, 2022 / 02:07 pm

धीरज शर्मा

Congress Senior Leader Mallikarjun Kharge Tests Corona Positive
कोरोना वायरस लगातार अपने पैर पसार रहा है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के करीब ढाई लाख नए मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। कोविड की ये तीसरी लहर लगातार लोगों को अपनी चपेट में ले रही है। संसद से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक हर कोई कोरोना के घातक वायरस की गिरफ्तर में आ रहा है। इसी कड़ी में अब कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। कांग्रेस नेता के कार्यालय ने इसकी जानकारी दी है। बयान में कहा गया है कि कुछ दिन पहले खड़गे के सचिव समेत कार्यालय के पांच कर्मचारियों के कोविड-19 से संक्रमित होने का पता चला था। फिलहाल इनकी सेहत में सुधार हो रहे हा।
कोरोना संक्रमण एक-एक कर कई नेताओं को अपनी चपेट में ले रहा है। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय ने बताया कि उनमें लक्षण नहीं है और वो होम आइसोलेशन में हैं। यही नहीं कार्यालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक खड़गे को टीके की दोनों खुराक लग चुकी हैं। हालांकि, अभी वे प्रीकाशन डोज के लिए योग्य नहीं हैं।

यह भी पढ़ेँः कोरोना के हालात पर पीएम मोदी आज शाम मुख्यमंत्रियों से करेंगे चर्चा
अब तक कई नेता हो चुके संक्रमित

कोरोना की बेकाबू रफ्तार ने अब तक कई नेताओं को अपनी चपेट में ले लिया है। मल्लिकार्जुन खड़गे से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, बीजेपी के यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई और केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय के अलावा कई नेता कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

यह भी पढ़ेँः केंद्र ने डिस्चार्ज पॉलिसी में किया बदलाव, जानें अब अस्पताल में कब तक रहना होगा
देश में डरा रहे कोरोना के नए आंकड़े

देश में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। देश में कोरोना के 2,47,417 नए मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में 84,825 लोग ठीक भी हुए हैं। खास बात यह है कि कोरोना की तीसरी लहर में पहली बार कोरोना के नए मामले दो लाख से ज्यादा आए हैं। इसके साथ ही देश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 11 लाख 17 हजार 531 हो गई है। वहीं, देश में दैनिक पाजिटिविटी रेट अब 13.11 फीसदी हो गया है।

Hindi News / National News / कोरोना की चपेट में आए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, ले चुके थे वैक्सीन की दोनों डोज

ट्रेंडिंग वीडियो