पार्टी ने मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को उनके गृहजनपद छिंदवाड़ा सीट से उम्मीदवार बनाया है। वहीं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उनकी परंपरागत सीट पाटन से उम्मीदवार बनाया गया है।
कुल 229 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान
कांग्रेस ने आज सुबह तीन राज्यों, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के कुल 229 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 144 कैंडिडेट का ऐलान किया है। इस लिस्ट में कांग्रेस ने 22 दलित और 29 आदिवासी समुदाय के नेताओं को टिकट दिया है।