मदद करिए… नहीं तो उठानी पड़ेगी दिक्कत
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से अपील करते हुए कहा, “इस बार फिर से हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दिल्ली आकर मदद की मांग की है। मैं गुजारिश करता हूं कि केंद्र सरकार ऐसी स्थिति में हिमाचल प्रदेश की मदद करे, नहीं तो हिमाचल को बहुत सारी दिक्कतें उठानी पड़ेगी।”हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बीते शनिवार को बताया था कि राज्य में विभिन्न स्थानों पर बादल फटने की घटनाओं से प्रभावित क्षेत्रों में लगभग 50 लोगों के मारे जाने की आशंका है। मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आधिकारिक पुष्टि और खोज एवं बचाव अभियान पूरा होने के बाद ही आधिकारिक संख्या घोषित की जा सकती है। इस समय सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता शवों को निकालना और राज्य के बाढ़ प्रभावित इलाकों में संपर्क बहाल करना है।