राघव चड्ढा ने कहा कि भाजपा के 27 साल के शासन के बाद अब गुजरात में बदलाव का समय है। यहां भी अरविंद केजरीवाल के शासन के मॉडल का समय है जिसमें गरीब से गरीब को विश्व स्तर की शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं, ऑपरेशन, मुफ्त दवाएं, मुफ्त बिजली , पानी, महिलाओं को वित्तीय सहायता के साथ ही अन्य योजनाओं का लाभ मिलता है।
राघव चड्ढा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के शासन का मॉडल लोगों की जिंदगी बदल रहा है, इसलिए लोग इसे अपनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हम रेश में आगे हैं और कड़ी मेहनत कर रहे हैं, जिससे बिल्कुल साफ है कि गुजरात का अगला विधानसभा चुनाव आम आदमी पार्टी बनाम भाजपा का होगा।
थकी व हारी पार्टी है कांग्रेस: राघव चड्ढा
AAP गुजरात चुनाव के सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बूढ़ी हो चुकी है, जो भाजपा को टक्कर देने में विफल रही है। कांग्रेस वह थकी व हारी पार्टी है, जो पिछले 27 साल से भाजपा को टक्कर नहीं दे पाई और जो पार्टी टक्कर नहीं दे पाई वह अब क्या करेगी। कांग्रेस अब बहुत पुरानी पार्टी बन गई, जिसकी ओर गुजरात के मतदाता देखते तक नहीं हैं।