scriptCondom बना युवाओं का नया नशा, बाजार में बढ़ गई फ्लेवर वाले कंडोम की मांग | Condom became new addiction of youth demand of flavored condoms increased in west bengal | Patrika News
राष्ट्रीय

Condom बना युवाओं का नया नशा, बाजार में बढ़ गई फ्लेवर वाले कंडोम की मांग

West Bengal: अब तक तो आपने नशा करने के लिए पेंट, टायर का पंचर जोड़ने वाली ट्यूब और नेल पोलिश के बारे में ही सुना था लेकिन क्या कभी कंडोम के नशे के बारे में सुना हैं?

कोलकाताMay 11, 2024 / 05:40 pm

Prashant Tiwari

युवाओं में बढ़ते नशे की लत को देखते हुए केंद्र से लेकर राज्य सरकारें लगातार कदम उठा रही हैं। युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए शराब पीने की उम्र कही 18 साल तो कही 21 साल तय की गई है। बच्चे  शराब, सिगरेट, भांग और बीड़ी से तो उम्र की सीमा की वजह से नाम के लिए तो दूर है लेकिन वो नशे के लिए नए नए रास्ते ढूढ़ लेते हैं।
अब तक तो आपने नशा करने के लिए पेंट, टायर का पंचर जोड़ने वाली ट्यूब और नेल पोलिश के बारे में ही सुना था लेकिन क्या कभी कंडोम के नशे के बारे में सुना हैं? जी हां, कंडोम के नशे वाला मामला भारत से ही सामने आया है। दरअसल, साल 2022 में न्यूज रिपोर्टों में दावा किया गया था कि पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में छात्र इस तरह के नशे कर रहे हैं। हालांकि, यह खबर अब फिर से वायरल हो गई है।
कंडोम का नशा कर रहे युवा?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में युवाओं ने अचानक से काफी ज्यादा मात्रा में कंडोम खरीदना शुरू कर दिया। इस पर लोकल प्रशासन को जब शक हुआ तो उन्होंने जांच की तब जाके मामले का खुलासा हुआ। जानकारी के मुताबिक, युवा पहले फ्लेवर्ड कंडोम को गर्म पानी में भिगो देते हैं और फिर उसे निकालकर अलग कर देते हैं। कंडोम को निकालकर जो पानी बचता है वे उसे पी लेते हैं। इससे उनमें लंबे टाइम तक नशा रहता है।

लंबे समय तक छाया रहता है नशा 

एक दुकानदार के मुताबिक जहां पहले युवा कंडोम मांगने में शर्म महसूस करते थे वहां अब वह आराम से कंडोम मांग रहे हैं। जांच करने पर पता चला की हॉस्टल में रहने वाले या कॉलेज कैंपस के युवा रोज इसका नशा करते हैं। दुर्गापुर में युवा स्टूडेंट्स के बीच कंडोम का नशा काफी पॉपुलर हो चुका है। इसके पीछे का कारण है कि एक तो कंडोम सस्ता होता है दूसरा उसका नशा लगभग 10 से 12 घंटे तक रहता है।

Hindi News / National News / Condom बना युवाओं का नया नशा, बाजार में बढ़ गई फ्लेवर वाले कंडोम की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो