राष्ट्रीय

जेल से निकलते ही सोनिया गांधी के दरबार में पहुंचे मुख्यमंत्री, राज्य में जल्द होने वाले है चुनाव

Hemant Soren met Sonia Gandhi: सोनिया गांधी से मुलाकात करने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि जेल से बाहर आने के बाद सोनिया गांधी के साथ हमारी मुलाकात नहीं हुई थी। इसलिए मैं उनसे मिलने आया हूं।

नई दिल्लीJul 13, 2024 / 02:22 pm

Prashant Tiwari

28 जून को जेल से निकलने और सूबे की कमान एक बार फिर से संभालने के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को देश की राजधानी दिल्ली में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचे। कांग्रेस नेता से इस मुलाकात के दौरान सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं। इस मुलाकात की तस्वीर भी सामने आई है। बता दें कि झारखंड में इसी साल विधानसभा का चुनाव होने वाला है और सूबे में कांग्रेस के सहयोग से सोरेन अपनी सरकार चला रहे हैं।
जेल से निकलने के बाद ली CM पद की शपथ

सोनिया गांधी से मुलाकात करने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि जेल से बाहर आने के बाद सोनिया गांधी के साथ हमारी मुलाकात नहीं हुई थी। इसलिए मैं उनसे मिलने आया हूं। आपको बता दें कि हेमंत सोरेन को ईडी ने जमीन घोटाला मामले में 31 जनवरी को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद उन्होंने ईडी की हिरासत में रात साढ़े आठ बजे राजभवन पहुंचकर सीएम पद से इस्तीफा दिया था। 1 फरवरी को उन्हें न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल भेजा गया था। बाद में, झारखंड हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद 28 जून को उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया था। उसके बाद उन्होंने फिर से सीएम पद की शपथ ली।
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi के बंगला खाली करने पर PM मोदी के जिन मंत्रियों ने मनाया था जश्न, अब उन्हें भी मिला खाली करने का नोटिस

Hindi News / National News / जेल से निकलते ही सोनिया गांधी के दरबार में पहुंचे मुख्यमंत्री, राज्य में जल्द होने वाले है चुनाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.