scriptजमुई में जामुन चुन रहे थे बच्चे कि तभी हुआ वज्रपात, एक की हुई मौत दो हुए घायल | Patrika News
राष्ट्रीय

जमुई में जामुन चुन रहे थे बच्चे कि तभी हुआ वज्रपात, एक की हुई मौत दो हुए घायल

Death: इस घटना में कुर्बान अंसारी के पुत्र फैजान अंसारी की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य बच्चे शाहिद अंसारी और महबूब अंसारी झुलस गया।

जमुईJun 25, 2024 / 08:21 pm

Anand Mani Tripathi

बिहार में जमुई जिले के सिमुलतल्ला थाना क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर वज्रपात से सात वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी, तथा दो अन्य झुलस गये। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कनौदी गांव के पिपराडीह टोला के कुछ बच्चे जामुन पेड़ के नीचे जामुन चुन रहे थे,तभी वज्रपात हुआ। इस घटना में कुर्बान अंसारी के पुत्र फैजान अंसारी (07) की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य बच्चे शाहिद अंसारी और महबूब अंसारी झुलस गया। सूत्रों ने बताया कि झुलसे दोनों बच्चों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Hindi News / National News / जमुई में जामुन चुन रहे थे बच्चे कि तभी हुआ वज्रपात, एक की हुई मौत दो हुए घायल

ट्रेंडिंग वीडियो