जमुई में जामुन चुन रहे थे बच्चे कि तभी हुआ वज्रपात, एक की हुई मौत दो हुए घायल
Death: इस घटना में कुर्बान अंसारी के पुत्र फैजान अंसारी की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य बच्चे शाहिद अंसारी और महबूब अंसारी झुलस गया।
बिहार में जमुई जिले के सिमुलतल्ला थाना क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर वज्रपात से सात वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी, तथा दो अन्य झुलस गये। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कनौदी गांव के पिपराडीह टोला के कुछ बच्चे जामुन पेड़ के नीचे जामुन चुन रहे थे,तभी वज्रपात हुआ। इस घटना में कुर्बान अंसारी के पुत्र फैजान अंसारी (07) की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य बच्चे शाहिद अंसारी और महबूब अंसारी झुलस गया। सूत्रों ने बताया कि झुलसे दोनों बच्चों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Hindi News / National News / जमुई में जामुन चुन रहे थे बच्चे कि तभी हुआ वज्रपात, एक की हुई मौत दो हुए घायल