‘EC के हाथ बंधे हुए हैं’
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि एग्जिट पोल के मामले में EC के हाथ बंधे हुए हैं। लेकिन इस पर आत्मचिंतन की जरूरत है। एग्जिट पोल पर नजर रखने वाली संस्थाओं को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। राजीव कुमार ने कहा कि आमतौर पर पोलिंग खत्म होने के तीसरे दिन मतगणना होती है। मतदान पूरी होने के बाद शाम 6 बजे के बाद एग्जिट पोल के जरिए किसकी सरकार बन रही है, इसे लेकर एक उम्मीद जगा दी जाती है। लोगों को लगता है ये ही होने वाला है। लेकिन एग्जिट पोल का कोई साइंटिफिक आधार नहीं है। वोटिंग की गिनती का समय 8 बजे शुरू होता है। शुरुआत में पोस्टल बैलेट गिने जाते हैं। लेकिन चैनलों पर 8 बजकर 5 मिनट और 8 बजकर 10 मिनट से रिजल्ट आने शुरू हो जाते हैं, यह बिल्कुल बकवास है।
‘पहले राउंड की काउंटिंग 8.30 बजे होती है शुरू’
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि वोटों की पहले राउंड की काउंटिंग 8.30 बजे शुरू होती है, लेकिन हमारे पास सबूत हैं कि चैनलों पर 8.15 बजे ही लीड बताई जाने लगती है। चुनाव आयोग पहले राउंड की वोटिंग का ट्रेंड सुबह 9.30 बजे वेबासाइट पर डालता है। जब वास्तविक नतीजे ट्रेंड से मेल नहीं खाते है तब बात गंभीर हो जाती है।
ये है पूरा मामला
बता दें कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव (Haryana Election) हुए थे। एग्जिट पोल के अनुसार हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने वाली थी। लेकिन मतगणना के दिन 8 अक्टूबर को नतीजे एग्जिट पोल के बिल्कुल उलट आए और हरियाणा में बीजेपी ने बहुमत हासिल किया।