scriptChhat Puja 2021: केजरीवाल ने एलजी के पाले में डाली गेंद, कोरोना कम होने का हवाला देकर मांगी पर्व मनाने की मंजूरी | Chhat Puja 2021 Delhi CM Arvind Kejriwal sought permission for chhath Festival from the LG Anil Baijal | Patrika News
राष्ट्रीय

Chhat Puja 2021: केजरीवाल ने एलजी के पाले में डाली गेंद, कोरोना कम होने का हवाला देकर मांगी पर्व मनाने की मंजूरी

Chhat Puja 2021 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में छठ पूजा पर लगी पाबंदी के बाद बढ़े विवाद के बीच उपराज्यपाल अनिल बैजल को चिट्ठी लिखी है, इस चिट्ठी के जरिए उन्होंने कोरोना के कम होते केसों को हवाला देकर पर्व मनाने की अनुमति देने का आग्रह किया है

Oct 14, 2021 / 01:55 pm

धीरज शर्मा

Chhat Puja 2021
नई दिल्ली। दिल्ली ( Delhi ) में छठ पूजा ( Chhat Puja 2021 )को लेकर चल रहे विवाद के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal ) ने उप राज्यपाल अनिल बैजल ( LG Anil Baijal ) को चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी के जरिए केजरीवाल ने छठ पूजा समारोह की अनुमति देने का आग्रह किया है।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि ‘मैंने माननीय एलजी से दिल्ली में छठ पूजा समारोह की अनुमति देने का आग्रह किया है। कोरोना अब नियंत्रण में है और कई अन्य राज्यों ने इसकी इजाजत दी है।’
यह भी पढ़ेँः Durga Puja 2021: दिल्ली में सार्वजनिक स्थलों पर नहीं होगा मूर्ति विसर्जन, DPCC ने जारी किया

https://twitter.com/AHindinews/status/1448539426305413125?ref_src=twsrc%5Etfw
दरअसल दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से छठ पूजा को लेकर सियासी पारा हाई है। दिल्ली सरकार ने छठ पूजा मनाने को लेकर कई पाबंदियां लगाई हैं। इसके बाद बीजेपी लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावर है।
विरोध के चलते हाल में बीजेपी ने सीएम हाउस के बाहर जोरदार प्रदर्शन भी किया। इस प्रदर्शन में बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी घायल भी हुए, जिसके बाद उन्हें सफदरजंग अस्पताल में भर्ती किया गया।
वहीं बढ़ते विवाद के बीच आप नेता गोपाल राय ने बीजेपी पर पलटवार किया। राय ने कहा कि ये लोगों की सेहत से जुड़ा मामला है ना कि राजनीति का।

उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले बढ़ने के बाद पर्व मनाने पर पाबंदियां गृहमंत्रालय की ओर से लगाई गई है। कोरोना के पानी में बढ़ने की आशंका ज्यादा होती है और छठ पूजा पानी खड़े रहकर ही की जाती है, लिहाजा केंद्र ने इस पर्व को मनाने पर रोक लगाई थी।
राय ने कहा कि दिल्ली सरकार सिर्फ केंद्र की गाइडलाइन का पालन कर कर रही है, लेकिन बीजेपी इसे राजनीतिक रंग देने में जुटी है।

यह भी पढ़ेंः Delhi: राजधानी के अस्पतालों में फिर बढ़ी मरीजों की संख्या, कोरोना की बजाय इन बीमारियों ने बिगाड़े हालात

बता दें कि मनोज तिवारी ने भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर छठ पूजा मनाने की मंजूरी देने की बात कही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालयकी तरफ से 21 मई को जारी नई कोविड गाइडलाइन के अनुसार, केंद्र ने कोरोना को लेकर सतर्कता बरतने की सलाह दी और कुछ नए नियम जारी किए थे। स्वास्थ्य सचिव ने कहा था कि कंटेनमेंट जोन के रूप में चिह्नित किए जाने वाले क्षेत्र और ऐसे क्षेत्र जहां कोरोना संक्रमण दर 5 प्रतिशत से अधिक है वहां सामूहिक समारोह से बचना होगा।

Hindi News / National News / Chhat Puja 2021: केजरीवाल ने एलजी के पाले में डाली गेंद, कोरोना कम होने का हवाला देकर मांगी पर्व मनाने की मंजूरी

ट्रेंडिंग वीडियो