scriptजहरीली शराब मामले में थाना प्रभारी और चौकीदार निलंबित, अब तक 126 गिरफ्तार | Chhapra hooch tragedy Case 126 arrested Thana Prabhari Chowkidar suspended | Patrika News
राष्ट्रीय

जहरीली शराब मामले में थाना प्रभारी और चौकीदार निलंबित, अब तक 126 गिरफ्तार

बिहार के सारण जिले के मढ़ौरा अनुमंडल के मशरख थाना एवं इसुआपुर थाना क्षेत्रों में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से करीब 40 लोगों की मौत हो गई है। जिला प्रशासन ने इस मामले में सख्त ऐक्शन लिया। और मशरख थाना प्रभारी और चौकीदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

Dec 15, 2022 / 04:16 pm

Sanjay Kumar Srivastava

chhapra_hooch_tragedy.jpg

जहरीली शराब मामले में थाना प्रभारी और चौकीदार निलंबित, अब तक 126 गिरफ्तार

बिहार के सारण जिले के मढ़ौरा अनुमंडल के मशरख थाना एवं इसुआपुर थाना क्षेत्रों में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से कम से कम 40 लोगों की मौत के मामले में मशरख थाना प्रभारी और चौकीदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। इस मामले में पूरे जिले में अभियान चलाया गया, जिसके तहत अब तक 126 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि, मढौरा अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्रों में संदिग्ध स्थिति में मृत्यु होने की घटना के बाद मशरख थाना व इसुआपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है। उन्होंने बताया कि त्वरित अनुसंधान एवं गिरफ्तारी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर के नेतृत्व में 3 पुलिस उपाधीक्षक सहित कुल 31 पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी के लिए एक विशेष जांच टीम गठित की गई है।
कई आरोपों के साथ मशरख थाना प्रभारी और चौकीदार निलंबित

सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि, मद्यनिषेध कानून के क्रियान्वयन एवं सूचना संकलन में बरती गयी घोर लापरवाही एवं पूर्ण विफलता के साथ ही आदेशों का उल्लंघन, कर्तव्यहीनता एवं संदिग्ध आचरण के आरोप में मशरख थाना प्रभारी रितेश मिश्रा और चौकीदार विकेश तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
अवैध शराब के खिलाफ अभियान शुरू

सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि घटना की सूचना प्राप्त होने के बाद पूरे जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। पिछले 48 घंटे में 126 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। 12.54 लीटर विदेशी शराब, 1671 लीटर देशी शराब, 150 लीटर स्प्रीट बरामद किया गया। साथ ही 2206 लीटर महुआ चुलाई नष्ट किया गया।
जहरीली शराब से 40 की मौत

सारण छपरा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोगों का इलाज अभी भी चल रहा है। बिहार में Chhapra hooch tragedy पर सियासत भी खूब हो रही है।

Hindi News / National News / जहरीली शराब मामले में थाना प्रभारी और चौकीदार निलंबित, अब तक 126 गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो