बढ़ते विवाद को देखते हुए मोहाली के एसएसपी विवेक सोनी रविवार सुबह यूनिवर्सिटी कैंपस पहुंचे। उन्होंने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी छात्रा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के पास पर्याप्त सबूत हैं, कुछ सबूत की भी जरूरत है। एसएसपी ने बताया कि आरोपी छात्रा शिमला में किसी शख्स को यह वीडियो शेयर कर रही थी। पुलिस मामले में जांच कर रहीं है। जल्द ही पता लगा लिया जाएगा कि आरोपी छात्रा ने ऐसा क्यों किया।
मोहाली में एक निजी यूनिवर्सिटी में गल्र्स हॉस्टल की 60 छात्राओं के नहाते वक्त का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है। इस मामले में हॉस्टल की ही एक छात्रा पर आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि आरोपी लड़की को छात्राओं ने रंगे हाथ पकड़ा। उन्होंने कहा कि हमने आपको वीडियो बनाते हुए देखा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही पता चल जाएगा कि आखिरकार उस छात्रा ने ऐसा क्यों किया।
चंडीगढ़ : 60 लड़कियों का नहाते हुए MMS वायरल, 8 ने की सुसाइड की कोशिश, यूनिवर्सिटी में मचा बवाल
सुसाइड की कोशिश की खबरों से इनकार करते हुए एसएसपी ने कहा कि किसी भी तरह सुसाइड के प्रयास का कोई मामला हमारे संज्ञान में नहीं आया है। इस मामले में आईपीसी की धारा 354सी और आईटी एक्ट 66ए और 67ए के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
गुरुग्राम के स्पा में नाबालिग रिसेप्शनिस्ट का सनसनीखेज आरोप – ’10-15 लोग रोज मेरा रेप करते थे’
पंजाब राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है और इसकी जांच की जा रही है। वहीं, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस घटना को संगीन और शर्मनाक बताया है। उन्होंने कहा कि सभी दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी। राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने ट्वीट किया है। चड्ढा ने कहा है कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में हुई घटना बेहद शर्मनाक है। सभी से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं. हम सब आपके साथ हैं और न्याय होगा।