scriptJMM में फिर शामिल होंगे Champai soren! जानें क्या है वायरल वीडियो का सच | Champai Soren will join JMM again! Know the truth behind the viral video | Patrika News
राष्ट्रीय

JMM में फिर शामिल होंगे Champai soren! जानें क्या है वायरल वीडियो का सच

Champai Soren: पूर्व सीएम चंपई सोरेन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में चंपई सोरेन हेमंत सोरेन की तारीफ कर रहे हैं। दरअसल यह वीडियो उस समय का है जब हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद फरवरी महीने में चंपई सोरेन झारखंड के सीएम बने थे।

रांचीDec 01, 2024 / 09:31 pm

Ashib Khan

Champai Soren

Champai Soren

Champai Soren: झारखंड में इंडिया गठबंधन ने शानदार जीत हासिल की है। हेमंत सोरेन (Hemant Soren)ने सीएम के तौर पर शपथ ले ली है। इसी बीच पूर्व सीएम चंपई सोरेन (Champai Soren) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में चंपई सोरेन हेमंत सोरेन की तारीफ कर रहे हैं। दरअसल यह वीडियो उस समय का है जब हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद फरवरी महीने में चंपई सोरेन झारखंड के सीएम बने थे। इस वीडियो में चंपई सोरेन कहते हुए नजर आ रहे है कि हेमंत सोरेन युवा हृदय सम्राट हैं और सीएम के तौर पर उन्होंने कई ऐसे काम किए, जिसका अनुकरण दूसरे राज्यों की सरकारों ने भी किया। यह वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि चंपई सोरेन फिर से जेएमएम में शामिल हो सकते है। बीजेपी नेता चंपई सोरेन ने ऐसी झूठी अफवाहों से बचने की अपील की है।

चंपई सोरेन ने दी प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पुराने वीडियो को लेकर बीजेपी नेता चंपई सोरेन ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सोशल मीडिया पर एक एजेंडे के तहत एक पुराना वीडियो वायरल करवाकर मेरे संबंध में कुछ भ्रामक अफवाहें फैलाई जा रही हैं। चुनावों के समय भी ऐसा किया गया था। कृपया ऐसी झूठी अफवाहों से बचें। 

सरायकेला से जीत की हासिल

बता दें कि पूर्व सीएम चंपई सोरेन ने बीजेपी के टिकट से सरायकेला विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी। चंपई सोरेन को 119379 वोट मिले थे वहीं जेएमएम प्रत्याशी गणेश महाली को 98932 वोट मिले थे। चंपई सोरेन ने 20447 मत से जीत हासिल की थी। 

प्रदेश में दो चरणों में हुआ था मतदान

प्रदेश की 81 विधानसभा सीटों (Jharkhand Election) के लिए दो चरणों में मतदान हुआ था। पहले चरण के लिए 13 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी। 23 नवंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे। झारखंड विधानसभा चुनाव में एक बार फिर इंडिया गठबंधन ने जीत हासिल की थी। 

Hindi News / National News / JMM में फिर शामिल होंगे Champai soren! जानें क्या है वायरल वीडियो का सच

ट्रेंडिंग वीडियो