केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “देश के कुल 199 स्टेशन का रिडेवलपमेंट का काम चल रहा है। जिसमें सालाना जो 50 लाख का ट्रैफिक है उन सभी स्टेशनों को एक साथ लिया जा रहा है। जैसे जैसे इसमें प्रोग्रेस होगी उसके बाद अगले फेज में 10 लाख से ऊपर वाले को भी लिया जाएगा। इसमें से 47 स्टेशन के टेंडर निकल चुके हैं और 32 स्टेशनों पर काम चालू हो चुका है।”
इसके अलावा उन्होंने बताया कि “देश के को तीन सबसे बड़े स्टेशन हैं नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, मुंबई का CSMT (छत्रपति शिवाजी स्टेशन) रेलवे स्टेशन, अहमदाबाद रेलवे स्टेशन, इनके लिए मोदी कैबिनेट ने 10 हजार करोड़ रुपए इनके लिए सेंक्शन हुए हैं।”